Meerut News: आदित्य की शतकीय पारी से ऋषभ क्रिकेट एकेडमी की जीत

संवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में बृहस्पतिवार जीटीबी और ऋषभ क्रिकेट एकेडमी के बीच 50-50 ओवर का मैच खेला गया। इसमें ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ने आदित्य की शतकीय पारी के चलते शानदार जीत प्राप्त की। ऋषभ की टीम ने 37 रन से मैच जीता। ऋषभ क्रिकेट एकेडमी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में दस विकेट खोकर 335 रन बनाए। इसमें आदित्य यादव ने शानदार 187 रन की पारी खेली। आदित्य ने 132 गेंद में 24 चौके और 9 छक्कों की मदद से 187 रन बनाए। कृष्णा ने 32, सहल ने 34, प्रिंस ने 15 और हिमांशु ने 11 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में कार्तिक ने तीन, रोनित ने दो, आहद ने दो, अभय ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकेडमी की टीम 47.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 298 रन ही बना पाई। टीम की ओर से रिहान ने 49, आरिश ने 46, सुहैल ने 43, हम्माद ने 40, शौर्य ने 38, साफिल ने 35 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में आईश ने तीन, कुश ने दो, शिव और रियान ने दो विकेट लिए। क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि मैच के समापन पर आदित्य की शतकीय पारी के चलते उन्हें ईएम स्पोर्ट्स कंपनी के एमडी विनीत सरीन ने बैट देकर सम्मानित किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 23, 2025, 17:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: आदित्य की शतकीय पारी से ऋषभ क्रिकेट एकेडमी की जीत #Aditya'sCenturyLedToRishabhCricketAcademy'sVictory. #SubahSamachar