Dehradun News: विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी लीग में सेलाकुई के आदित्य नेगी रहे प्रथम

- विकासखंड स्तरीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रीमियर लीग का आयोजनसंवाद न्यूज एजेंसीसेलाकुई। पीएमश्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सेलाकुई में बुधवार को पहली विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रीमियर लीग विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 25 प्रतिभागियों ने अपने वैज्ञानिक कौशल व तकनीकी ज्ञान का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में सेलाकुई के आदित्य नेगी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य यशवंत बड़थ्वाल ने दीप प्रज्वलित करके किया। प्रतियोगिता में छात्रों ने मॉडल बनाकर प्रदर्शनी में प्रदर्शित किए। प्रतियोगिता में पीएमश्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सेलाकुई के छात्र आदित्य नेगी ने प्रथम, जीआईसी गजियावाला के मानवेंद्र सिंह ने दूसरा और एन भार्गव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में जीआईसी सहसपुर के छात्र अमित ने चौथा स्थान प्राप्त किया। ब्लॉक सहसपुर से चयनित सभी प्रतिभागी आगामी 25 नवंबर को लक्खीबाग स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर डीपी थपलियाल ने सभी विजेताओं को मेडल और प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में ब्लॉक समन्वयक पवन कुमार शर्मा, देवेंद्र सिंह रावत, पद्मिंद्र नेगी, नरेश कोटनाला सहित अन्य शिक्षक व गणमान्य उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 18:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun News: विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी लीग में सेलाकुई के आदित्य नेगी रहे प्रथम #AdityaNegiOfSelaquiStoodFirstInTheScienceAndTechnologyLeague #SubahSamachar