आदी के हत्यारोपी ने थाने में किया आत्मसमर्पण
मवाना। न्यू मीनाक्षीपुरम निवासी अंकित उर्फ आदी गुर्जर की हत्या में वांछित आरोपी अनुराग सिंह ने थाने में आत्मसमर्पण किया, जिसे पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया। सीओ संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि 14 अगस्त की रात न्यू मीनाक्षीपुरम निवासी अंकित उर्फ आदी गुर्जर को जन्मदिन की पार्टी में बुलाकर उसकी पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ले शिवम पंडित और सूरज गुर्जर को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जबकि वंश पंडित, विवेक उर्फ बंटी, रोहन मलिक ने आत्मसमर्पण किया था। इसके बाद पुलिस ने इनको जेल भेज दिया था। उक्त घटना में वांछित चल रहे अनुराग सिंह निवासी छिलौरा थाना भावनपुर ने थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर आला कत्ल बेसबाल बैट बरामद किया।फायरिंग की झूठी सूचना देने पर कार्रवाईमवाना। सीओ संजय कुमार जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव सठला से फायरिंग की सूचना डायल 112 को प्राप्त हुई थी। सूचना पर उप निरीक्षक सूरज विक्रम, हेड कांस्टेबल उस्मान खान के साथ सठला पहुंचे तो पता चला कि मोहम्मद साबिर व उसकी पत्नी का घरेलू मामले को लेकर बहन से कहासुनी हो गई थी। साबिर ने फायरिंग की झूठी सूचना दी। झूठी सूचना देने की बाबत पूछे जाने पर आरोपी झगड़े पर उतारू हो गया। इस पर साबिर को हिरासत में लेकर निरोधात्मक कार्रवाई की गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 19:38 IST
आदी के हत्यारोपी ने थाने में किया आत्मसमर्पण #Adi'sMurdererSurrenderedAtThePoliceStation #SubahSamachar