ADGP Suicide: न्याय संघर्ष मोर्चा ने बनाई 31 सदस्य कमेटी, परिवार और सरकार में सहमति नहीं; थोड़ी देर महापंचायत
हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार की आत्महत्या मामले को लेकर न्याय संघर्ष मोर्चा ने 31 सदस्य कमेटी का गठन किया है। संघर्ष समिति दोपहर 2:00 बजे चंडीगढ़ में महापंचायत करेगी और कोई बड़ा फैसला लेगी। यह महांपचायतसेक्टर-20 गुरु रविदास भवन में होगी। संघर्ष समिति के सदस्य गुरमिल ने स्पष्ट किया है अभी तक किसी भी मामले में परिवार और सरकार के साथ सहमति नहीं बनी है। अभी तक परिवार और दलित संगठनों की एक ही मांग है सबसे पहले कार्रवाई हो इसी के बाद आगे कुछ निर्णय होगा। परिवार की मांग है कि डीजीपी शत्रूजीत कपूर और एसपी रोहतक को गिरफ्तार किया जाए। 31 सदस्यीय कमेटी में इन्हें किया शामिल न्याय संघर्ष मोर्चा की तरफ से जो 31 सदस्य कमेटी बनाई गई है उसमें चौधरी लहरी सिंह, राजेश कालिया, ओपी चोपड़ा, अमित खेरवाल, बृज पाल, रवि गौतम, मुकेश कुमार, ओपी इंदल, प्रो. जय नारायण, गुरमिल सिंल, त्रिलोक चंद, रेशम सिंह, जय भगवान राठी, प्रवीन टांक, सुरेश बेनीवाल, रवि कुंडली, सुरेंसिंहद्र खुडडा, समदेश वैद, गौतम भोरिया, दिनेश वाल्मीकि, एडवोकेट कृती, सुनील बागड़ी, राज कपुर अहलावत, कृष्ण कुमार, करमवीर वौध और डॉ. रीतू को शामिल किया गया है। तीन घंटे चली बैठक इससे पहले चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थिति कोठी में एडीजीपी पूरण कुमार की आईएएस पत्नी अमनीत पी कुमार के साथ राजेश खुल्लर, गृह विभाग की सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा, अमनीत के विधायक भाई सहित दो वरिष्ठ अफसर भी मौजूद थे। तकरीबन 3 घंटे तक बैठक के बाद अमनीत पी कुमार अपने भाई के साथ वापस सेक्टर-24 सरकारी आवास वापस लौट आई। फिलहाल, अमनीत की सहमति को लेकर हरियाणा सरकार और चंडीगढ़ पुलिस प्रयासरत है। चंडीगढ़ की एसएसपी कंवजीत कौर भी पिछले तीन घंटे से सेक्टर 24 स्थित सरकारी आवास में मौजूद हैं। पूरण कुमार की बेटी को नौकरी देने की बात बेबुनियाद संघर्ष समिति ने इस दावे को भी बेबुनियाद कि जिसमें आईपीएस वाई पूरण कुमार की बेटी को हरियाणा सरकार की तरफ से डीएसपी बनाने की या किसी भी प्रकार की प्रस्ताव की जो बात कही गई है। यह भी आरोप लगाए कि सरकार की तरफ से भ्रमित करने के लिए ऐसी खबरें चलवाई जा रही हैं। अजय सिंह चौटाला औरदुष्यंत चौटाला ने दी श्रद्धांजलि जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला और हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला रविवार को सेक्टर-24 स्थित आईएएस अमनीत पी कुमार के सरकारी आवास पर पहुंचे। उन्होंने स्वर्गीय एडीजीपी वाई पूरण कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उनकी आईएएस पत्नी अमनीत पी कुमार से भेंट कर संवेदनाएं व्यक्त की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 12, 2025, 13:51 IST
ADGP Suicide: न्याय संघर्ष मोर्चा ने बनाई 31 सदस्य कमेटी, परिवार और सरकार में सहमति नहीं; थोड़ी देर महापंचायत #CityStates #Chandigarh #Chandigarh-haryana #IpsPuranKumar #SuicideCase #HaryanaAdgp #SubahSamachar