Meerut News: आदेश चौधरी हिंदू जागरण मंच के प्रदेश महामंत्री बने

दौराला। सकौती निवासी आदेश चौधरी को हिंदू जागरण मंच में प्रदेश महामंत्री के पद पर मनोनीत किया गया है। उनके मनोनीत होने पर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी। आदेश चौधरी ने बताया कि उनका संकल्प लव जिहाद, धर्मांतरण जैसे मामले रोकने का है। पूर्व में भी उन्होंने संगठन के साथ मिलकर बेटियों को लव जिहाद से बचाकर दोषियों को जेल भिजवाया है। बताया कि सोशल मीडिया आदि पर बेटियां ऐसे व्यक्तियों के झांसे में आ जाती हैं, फिर उन्हें ब्लैकमेल किया जाता है। आखिर में उन्हें मार दिया जाता है या विदेश में बेच दिया जाता है। उन्होंने सभी माता-पिता से बच्चों का ध्यान रखने की अपील की। बधाई देने वालों में सचिन गुप्ता, नरेंद्र कुमार, अंकित कश्यप, टीटू, संजय आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 18:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: आदेश चौधरी हिंदू जागरण मंच के प्रदेश महामंत्री बने #AdeshChaudharyBecameTheStateGeneralSecretaryOfHinduJagranManch. #SubahSamachar