Surajkund Mela 2026: फरीदाबाद में सूरजकुंड मेले की तैयारी तेज, इस बार होगा ये खास इंतजाम; जानें कब से शुरू
विश्व प्रसिद्ध सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले की तैयारियां तेज हो गई हैं। मेले में मिट्टी उड़ने से होने वाली परेशानी को रोकने के लिए इस बार विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। मेला परिसर में हट्स (झोपड़ियों) के आसपास की मिट्टी को समतल करने के लिए लगातार पानी का छिड़काव किया जा रहा है, ताकि धूल न उड़े और दुकानदारों व दर्शकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2026, 17:23 IST
Surajkund Mela 2026: फरीदाबाद में सूरजकुंड मेले की तैयारी तेज, इस बार होगा ये खास इंतजाम; जानें कब से शुरू #CityStates #Faridabad #SurajkundMela2026 #DelhiNcrNews #SurajkundMela #SubahSamachar
