Tehri News: टिहरी झील क्षेत्र के विकास कार्यों का एडीबी टीम ने किया निरीक्षण

योगा, ग्रीन पार्क और अन्य प्रस्तावित कार्यों को लेकर लोगों की जानी रायनई टिहरी। टिहरी झील और आसपास प्रस्तावित विकास कार्यों का एडीबी (एशियन डेवलपमेंट बैंक) की टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया। टीम ने योगा पार्क, ग्रीन पार्क सहित कई स्थानों पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान टीम ने आईएसबीटी बौराड़ी और सिटी सेंटर बौराड़ी के उन्नयन कार्यों की वर्तमान स्थिति देखी। इसके साथ ही कोटीकॉलोनी से डोबरा तक प्रस्तावित टूरिज्म रोड और मदननेगी क्लस्टर के अंतर्गत चयनित गांवों में बुनियादी ढांचे के विकास को लेकर स्थानीय लोगों से चर्चा की। परियोजना के पर्यावरण सुरक्षा विशेषज्ञ ब्रैंडो एम. एंजिल्स और सामाजिक सुरक्षा विशेषज्ञ अरुश्याक हर्युत्युनयान ने उप-परियोजना क्षेत्रों का निरीक्षण किया। एडीबी टिहरी के परियोजना प्रबंधक आशीष कठैत ने बताया कि टीम ने बौराड़ी के व्यापार मंडल पदाधिकारियों, ग्राम पंचायत धारकोट, जलवाल गांव (तल्ला-मल्ला) और संबंधित स्टेकहोल्डरों से सामाजिक व पर्यावरणीय विषयों पर सुझाव लिए। परियोजना प्रबंधक कठैत ने बताया कि लगभग 1244 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रही परियोजना टिहरी झील परिक्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को व्यापक रूप से बढ़ाएगी। निरीक्षण में सिविल इंजीनियर कपिल कुमार, सामाजिक विकास विशेषज्ञ शिवानी शुक्ला, पर्यावरण विशेषज्ञ प्रभव गौतम, सहायक अभियंता अर्जुन सकलानी आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 16, 2025, 18:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tehri News: टिहरी झील क्षेत्र के विकास कार्यों का एडीबी टीम ने किया निरीक्षण #ADBTeamInspectedTheDevelopmentWorksOfTehriLakeArea. #SubahSamachar