VIDEO : बकाया भुगतान की मांग को लेकर लीसा कारोबारियों का प्रदर्शन, डीएफओ को दिया ज्ञापन

लीसा कारोबार से जुड़े लोगों को पिछले दो साल से भुगतान नहीं किया गया है। आक्रोशित कारोबारियों ने वन विभाग कार्यालय परिसर में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। डीएफओ को ज्ञापन देकर पिछला भुगतान कराने और हर साल नियत समय पर बिल भुगतान कराने की मांग की है। बृहस्पतिवार को डीएफओ को दिए ज्ञापन में लीसा मेट वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने बताया कि उन्हें अब तक वर्ष 2023 का भुगतान नहीं किया गया है। 2024 के भुगतान के लिए बजट नहीं होने की बात कही जा रही है। लीसा कारोबारियों ने कुमाऊं और गढ़वाल की लीसा दरों में अंतर होने पर भी नाराजगी जताई। कहा कि गढ़वाल में चार हजार रुपये प्रति क्विंटल रेट तय हैं, जबकि कुमाऊं में ढाई से तीन हजार रुपये प्रति क्विंटल ही मिल रहे हैं। कर्मचारियों ने पूरे प्रदेश में समान रेट करने, सभी वन पंचायतों में 500 घाव तक लीसा फसल के लिए खोलने, पुराने जंगल कार्य योजनाओं को लीसा फसल के लिए खोलने, हर साल मार्च में लीसा भुगतान कराने की मांग की। कहा कि मांग पूरी नहीं होने पर लीसा दोहन का बहिष्कार किया जाएगा। इस मौके पर देवीदत्त पाठक, मदन मोहन, उत्तम सिंह, दयाकृष्ण चौबे, बाला दत्त भट्ट, कुंदन सिंह, भुवन मिश्रा आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 13, 2025, 16:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


बकाया भुगतान की मांग को लेकर लीसा कारोबारियों का प्रदर्शन,डीएफओ को दिया ज्ञापन #SubahSamachar