ओशिवारा फायरिंग मामले में कमाल आर खान गिरफ्तार; कोर्ट में होगी पेशी; जांच जारी

एक्टर-प्रोड्यूसर और कथित फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान अक्सर अपने विवादित सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। बीते शुक्रवार उन्हें मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया। कमाल आर खान उर्फकेआरके को बीते 18 जनवरी को मुंबई के ओशिवारा के अंधेरी स्थित एक रिहायशी बिल्डिंग पर चार राउंड फायरिंग करने के आरोप में हिरासत में लिया गया था। पुलिस की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और आज शनिवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। आज होगी कोर्ट में पेशी न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक मुंबई के ओशिवारा इलाके में फायरिंग की एक घटना के सिलसिले में पूछताछ के बाद एक्टर-प्रोड्यूसर कमाल आर खान को गिरफ्तार किया गया है। उन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। आगे की जांच जारी है। मुंबई पुलिस ने यह बात कही है। Maharashtra | Actor-producer Kamaal R Khan arrested after questioning in connection with an incident of firing in Oshiwara area of Mumbai. He will be produced before Court today, Police will take him into custody and carry out further investigation: Mumbai Police (File photo) pic.twitter.com/w8NnkmsWHj — ANI (@ANI) January 24, 2026

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2026, 08:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ओशिवारा फायरिंग मामले में कमाल आर खान गिरफ्तार; कोर्ट में होगी पेशी; जांच जारी #Bollywood #Entertainment #National #ActorProducerKamaalRKhan #KamaalRKhanAkaKrk #KrkDetainedByMumbaiPolice #KrkDetained #OshiwaraFiringCase #कमालआरखान #केआरके #SubahSamachar