'आइए संविधान की गरिमा को बनाए रखने का संकल्प लें'; 'जन नायकन' विवाद के बीच गणतंत्र दिवस पर बोले विजय थलापति
आज सोमवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजन हो रहे हैं। कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड के दौरान भारत की ताकत सभी ने देखी। सांस्कृतिक झांकियों का प्रदर्शन हुआ। इसके अलावा फिल्मी हस्तियों ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए प्रशंसकों को इस राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं दीं। अभिनेता और टीवीके प्रमुख विजय ने पोस्ट साझा किया है। इसमें वे संविधान की गरिमा को बनाए रखने का संकल्प लेने की अपील करते दिखे हैं। रिलीज के इंतजार में विजय की फिल्म अभिनेता विजय अभिनय की दुनिया से अब राजनीति में सक्रिय हो गए हैं। उनकी आखिरी फिल्म 'जन नायकन' है। यह फिल्म रिलीज के इंतजार में हैं, मगर रिलीज डेट का कुछ पता नहीं है। फिल्म 09 जनवरी 2026 को रिलीज होनी थी, लेकिन सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट नहीं मिल पाने के चलते अभी तक रिलीज का रास्ता साफ नहीं है। मामला कोर्ट तक पहुंच गया है। इस बीच आज सोमवार को एक्टर ने सोशल मीडिया पोस्ट पर गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए संविधान के पालन के संकल्प की बात कही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 26, 2026, 15:16 IST
'आइए संविधान की गरिमा को बनाए रखने का संकल्प लें'; 'जन नायकन' विवाद के बीच गणतंत्र दिवस पर बोले विजय थलापति #Entertainment #SouthCinema #National #JanaNayaganMovieControversy #ActorVijayThalapathy #विजय #विजयथलापति #जननायकन #जननायकनविवाद #SubahSamachar
