'वो स्मृति मंधाना के नाम पर पैसे उठाता था...', पलाश मुछाल पर एक्टर-प्रोड्यूसर विज्ञान माने ने लगाए गंभीर आरोप

बॉलीवुड म्यूजिक कंपोजर पलाश मुछाल के खिलाफ हाल ही में महाराष्ट्र के सांगली जिले में धोखाधड़ी कीशिकायत दर्ज कराई गई। यह शिकायतफिल्म निर्माता और अभिनेता विज्ञान माने नेदर्ज कराई। आरोप है कि पलाश ने विज्ञान सेफिल्म बनाने और फिर उसे बेचकर मुनाफा कमाकर देने के लिए जो पैसे लिए थे वो अब तक वापस नहीं लौटाए। अमर उजाला से खास बातचीत में विज्ञान नेपलाश मुछाल और उनके परिवार पर ब्लैकमेलिंग, गलत कमिटमेंट और चैरिटी के नाम पर टैक्स बचाने जैसे आरोप भी लगाए। चलिए बारीकी से समझते हैं क्या है पूरा मामला कौन हैं विज्ञान माने विज्ञान, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार क्रिकेटरस्मृति मंधाना के बचपन के दोस्त हैं। पेशे से फिल्म फाइनेंसर विज्ञान की मुलाकात पलाश से स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना ने कराई थी। यह उस वक्त की बात है, जब पलाश सांगली आए थे। कब क्या हुआ विज्ञान के मुताबिक पलाश से उनकी मुलाकात5 दिसंबर 2024 में हुई थी। इसी दौरान दोनों की फिल्म को लेकर चर्चा हुई। विज्ञान ने पलाश को फिल्म बनाने के लिए पैसे दिए।बदले में पलाश ने कमिटमेंट दिया कि अगले छह महीने में वो फिल्म बनाकर और बेचकर उनका पैसा मुनाफे के साथ लौटा देंगे। फिल्म को पैकअप हुए आठ महीने बीत जाने के बाद विज्ञान पैसे मांगने पलाश केघर पहुंचे। पहले जिस फिल्म का बजट 55 लाख रुपये बताया गया था, अब पलाश कीमां ने उसका बजट डेढ़ करोड़ रुपये बताया। इसके बाद छह महीने से लेकर एक साल तक विज्ञान पलाश के पीछे भागते रहे पर पलाश ने ना पैसा लौटाया और न ही मुनाफा। कुछ वक्त बाद पलाश ने विज्ञान से फिरएक वादा किया कि स्मृति सेशादी होने के बाद वो पैसे लौटा देंगे। विज्ञान के मुताबिक स्मृति की शादी कैंसिल होने के बाद पलाश ने उन्हेंइग्नोर करना शुरू कर दिया।पैसे लौटाने की बात पर उन्होंनेविज्ञान को हीफंसाने की बात कही। कुछ वक्त बाद पलाश ने विज्ञान का फोन उठाना और मैसेज का जवाब देना भीबंद कर दिया। वहींपलाश की मां ने विज्ञान कोब्लॉक भीकर दिया। पलाश-स्मृति 23 नवंबर, 2025 को सांगली में शादी करने वाले थे जो कैंसिल हो गई। पुराना पैसा लौटाए बिना दस लाख और मांगे विज्ञान कहते हैं, 'मैंने सिर्फ वही मांगा जो कमिटमेंट हुआ था। मैं इस फिल्म का इंवेस्टर था। पलाश ने वादा किया था कि चाहे फिल्म बिके या न बिके वो छह महीने में मेरा पैसा वापस देगा। मैंने बहुत इंतजार किया पर अब जब मेरे पास कोई विकल्प नहीं बचा तब मैं न्याय व्यवस्था के पास गया और उनके खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अब आगे की प्रक्रिया करेगी। मेरे पास सारे ट्रांजैक्शन के सबूत मौजूद हैं। चैट स्क्रीनशॉट और उनके ब्लैकमेलिंग करने वाले मैसेज के सबूत भी हैं। वो मुझसे कहते थे कि दस लाख रुपये और दो वरना आपको एक भी रुपया नहीं मिलेगा।' पलाश कीफिल्म 'नजरिया' का पोस्टर। इसी फिल्म पर विज्ञान ने पैसे लगाए थे। पलाश की मां बोलीं- मेरा किरदार ही हटा देंगी विज्ञान ने पलाश ही नहीं, उनकी मां पर भी कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा, कहते हैं, 'मुझे कहा गया था कि फिल्म 6 महीने में बनकर तैयार हो जाएगी, लेकिन अब डेढ़ साल हो गया है। सबसे अहमबात यह है कि मैं उस फिल्म में लीड रोलमें था। धीरज और अपूर्वा अरोरा के साथ मिलकर मैंने काम किया था और अब पलाश कीमां मुझसे ही पूछ रही हैं कि तुम किस बात का पैसा मांग रहेहो उन्हाेंने यह तक धमकी दी कि वोफिल्म सेमेरा किरदार ही निकाल देंगे। पहले वो मुझे पैसे के मामले में लगातार परेशान करते हुए अब मेरा रोल काटने की भी धमकी देते हैं। ये तो साफ-साफ ब्लैकमेलिंग है।' पलाश ने हाल ही में एक्टर श्रेयस तलपदे के साथ एक नई फिल्म की घोषणा की है। पलाश का बिजनेस इसी तरह चलता है विज्ञान आगे और आरोप लगाते हुए कहते हैं, 'अब कुछ दिन पहले ही पलाश ने एक और फिल्मकी घोषणा की है। सच्चाई यही है कि उसका बिजनेसइसी तरह चलता है। फिल्म की अनाउंसमेंट करो, इंवेस्टर्स से मिलो, उनसे पैसे उठाओ, पैसे खर्च न करके खा जाओ। फिल्म को बस आगे धकेलते रहो और फिर डब्बा बंद कर दो। पलाश जैसे लोग पूरी इंडस्ट्री का नाम खराब करते हैं। वो फ्रॉड आदमी है। पूरी दुनिया को भी पता है कि वह किस लायक है, कितना गिरा हुआ इंसान है।'

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2026, 21:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




'वो स्मृति मंधाना के नाम पर पैसे उठाता था...', पलाश मुछाल पर एक्टर-प्रोड्यूसर विज्ञान माने ने लगाए गंभीर आरोप #Bollywood #CricketNews #Entertainment #National #PalashMuchhal #VigyanExposesManePalashMuchhal #PalashMuchhalVaibhavManeDispute #PalashMuchhalControversy #PalashMuchhalAndSmritiMandhanaWeddingCancell #PalashMuchhalNewControversy #SubahSamachar