Manoj Tiwari: मुंबई में मनोज तिवारी के घर चोरी, पूर्व कर्मचारी ने उड़ाई लाखों की नकदी, पुलिस ने दबोचा
अभिनेता और सांसद मनोज तिवारी के मुंबई वाले घर में चोरी हो गई है। डुप्लीकेट चाबियों की मदद से चोर ने लाखों की नकदी साफ कर दी। इस मामले में जब छानबीन की गई तो मालूम चला कि इस घटना को मनोज तिवारी के एक पूर्व कर्मचारी ने अंजाम दिया था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2026, 13:10 IST
Manoj Tiwari: मुंबई में मनोज तिवारी के घर चोरी, पूर्व कर्मचारी ने उड़ाई लाखों की नकदी, पुलिस ने दबोचा #Bollywood #Entertainment #National #ManojTiwari #ActorAndBjpMpManojTiwari #मनोजतिवारी #मनोजतिवारीकेमुंबईस्थितघरमेंचोरी #SubahSamachar
