Agra News: कार्यकर्ताओं ने देखा निर्वाचन का सीधा प्रसारण, आतिशबाजी और मिठाई बांटकर मनाया जश्न
आगरा। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने पर रविवार को जयपुर हाउस स्थित ब्रज क्षेत्र कार्यालय में भाजपा आगरा महानगर के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गोरखपुर की महराजगंज सीट से सात बार के सांसद पंकज चौधरी के निर्वाचन पर ढोल व नगाड़ों के साथ आतिशबाजी कर मिठाई बांटी। उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार करेंगे। इससे पहले कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में आयोजित प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन समारोह का कार्यालय पर लाइव प्रसारण देखा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश में नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पार्टी के राष्ट्रहित एवं जनकल्याण केंद्रित संकल्पों को साकार करने के लिए सभी में जोश भरने का काम करेंगे। इसका असर 2027 के विधानसभा चुनावों में भी एक बार फिर प्रचंड बहुमत की सरकार के रूप में दिखेगा। साथ ही यूपी का संगठन सेवा, समर्पण और सुशासन के नए मानक स्थापित करेगा। इस अवसर पर महानगर महामंत्री हेमंत भोजवानी, युवा मोर्चा अध्यक्ष शैलू पंडित, मनोज राजोरा, राजेश गोयल, मनमोहन कुशवाह, रोहित कत्याल, अभिषेक गुप्ता, शमा जैन सक्सेना व अन्य मौजूद रहे। वहीं, भरमौरी कटारा में जिला इकाई के पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन का सीधा प्रसारण देखा। इसके बाद लोगों को मिठाई वितरित की।बबीता चौहान ने दी बधाईशनिवार को राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने पंकज चौधरी से मुलाकात कर उन्हें बधाई दीं। आशा व्यक्त की कि पंकज चौधरी के नेतृत्व में पार्टी प्रदेश में पहले से और ज्यादा मजबूती के साथ काम करेगी। वहीं, पार्टी के कई अन्य नेताओं ने भी सोशल मीडिया के जरिये बधाई दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 02:37 IST
Agra News: कार्यकर्ताओं ने देखा निर्वाचन का सीधा प्रसारण, आतिशबाजी और मिठाई बांटकर मनाया जश्न #ActivistsWatchedTheElectionResultsLive #AndCelebratedWithFireworksAndByDistributingSweets. #SubahSamachar
