नशीला सिरप केस: विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई तय, पांच सहायक आयुक्त और औषधि निरीक्षक की भूमिका जांच में
उत्तर प्रदेश में कोडिन सिरप में हो रहे नए-नए खुलासे की गाज विभागीय अधिकारियों पर भी गिरना तय है। विभिन्न स्थानों पर चल रही जांच के दौरान विभागीय संलिप्तता के सबूत मिले हैं। ऐसे में पांच सहायक आयुक्त और औषधि निरीक्षक विभागीय जांच के दायरे में हैं। इन्हें नोटिस देने की तैयारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 05:10 IST
नशीला सिरप केस: विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई तय, पांच सहायक आयुक्त और औषधि निरीक्षक की भूमिका जांच में #CityStates #Lucknow #CodeineSyrupNews #UpSyrupCase #UpNews #SubahSamachar
