राजनीतिक दबाव में की सेवानिवृत्त सैनिक पर कार्रवाई : राम कुमार
कहा- पुलिस प्रशासन अपनी कार्यप्रणाली सुधारे, नहीं तो करेंगे आंदोलन संवाद न्यूज एजेंसीऊना। हरोली उपमंडल के नंगल खुर्द गांव में हाल ही में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट और क्रॉस एफआईआर का मामला अब राजनीतिक रंग लेता नजर आ रहा है। वीरवार को जिला मुख्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा नेता प्रो. राम कुमार ने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए और मामले को तुरंत प्रभाव से रद्द करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई, तो भारतीय जनता पार्टी प्रदेशभर में आंदोलन शुरू करेगी। प्रो. राम कुमार ने बताया कि उन्होंने पीड़ित परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक ऊना से मुलाकात की है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने राजनीतिक दबाव में आकर सेवानिवृत्त सैनिक दीपक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 के तहत मामला दर्ज किया है, जो कि पूरी तरह से अनुचित है। भाजपा नेता ने उपमुख्यमंत्री एवं हरोली विधायक मुकेश अग्निहोत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में अराजक तत्व क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। उन्होंने कहा कि देश की सेवा में दो दशक तक समर्पित रहने वाले एक पूर्व सैनिक को केवल अवैध खनन के खिलाफ आवाज उठाने के कारण प्रताड़ित किया गया।आरोप लगाया कि इस मामले में पुलिस की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं। अवैध खनन का विरोध करने पर रिटायर्ड फौजी पर न केवल हमला किया गया, बल्कि उसे ही हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में आरोपी बना दिया गया। भाजपा नेता ने मांग की कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और जब तक पूर्व सैनिक और उसके परिजनों को न्याय नहीं मिलता, भाजपा संघर्ष जारी रखेगी।चेतावनी दी कि यदि पुलिस ने जल्द कार्रवाई नहीं की और दोषियों पर निष्पक्ष रूप से मामला दर्ज नहीं किया गया, तो भाजपा जिला भर में बड़ा आंदोलन छेड़ेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 07, 2025, 19:56 IST
राजनीतिक दबाव में की सेवानिवृत्त सैनिक पर कार्रवाई : राम कुमार #ActionTakenAgainstRetiredSoldierUnderPoliticalPressure:RamKumar #SubahSamachar