Varanasi News: ताली बजाकर अराजकता फैला रहे थे, दो किन्नर समेत 19 लोगों पर एक्शन; तीन वेंडर पर भी गिरी गाज

वाराणसी रेलवे स्टेशन पर नियम विरूद्ध कार्यों में लिप्त दो किन्नर समेत 19 लोगों के खिलाफ रेलवे एक्ट में मामला पंजीकृत किया गया। सोमवार को रेलवे सुरक्षा बल वाराणसी और डॉग स्क्वाड ने वाराणसी स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म और टिकट घर की सघन चेकिंग की। सर्कुलेटिंग एरिया के नो पार्किंग जोन में वाहन लगाने के चलते 12 वाहन चालकों के विरुद्ध रेलवे की धारा 159 में मामला पंजीकृत किया गया। प्लेटफार्म संख्या 9 पर ट्रेस पास कर आई दो महिलाओं द्वारा यात्रियों से न्यूसेंस करने के जुर्म में रेलवे एक्ट की धारा 147, 145 में मामला पंजीकृत किया गया। गाड़ी संख्या 11061 पवन एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों के बीच ताली बजाकर न्यूसेंस करने के चलते दो पुरुष किन्नर के विरुद्ध मामला पंजीकृत किया गया। गाड़ी संख्या 13010 दून एक्सप्रेस में अनाधिकृत रूप से खाद्य पदार्थ बेचने के पर तीन अवैध वेंडरों पर मामला दर्ज किया गया। इस दौरान निरीक्षक संदीप कुमार यादव समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 23:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News: ताली बजाकर अराजकता फैला रहे थे, दो किन्नर समेत 19 लोगों पर एक्शन; तीन वेंडर पर भी गिरी गाज #CityStates #Varanasi #Transgender #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar