Agra: एक दिन की डीएम बनीं गुलाल ने दिया था जो आदेश, उस पर हुई कार्रवाई; तबेला संचालकों के छूटे पसीने
आगरा में मिशन शक्ति-5 के तहत एक दिन की डीएम बनी छात्रा गुलाल के अवैध तबेला हटाने के निर्देश के बाद मंगलवार को नगर निगम हरकत में आया। निगम ने तबेला संचालक को नोटिस जारी कर तबेले का संचालन बंद करने के निर्देश दिए हैं। न हटाने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। डीएम कार्यालय से लिखित आदेश प्राप्त होने के बाद निगम ने यह कार्रवाई शुरू की है। निगम के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान छात्रा गुलाल ने अतिक्रमण हटाने व कई अन्य मुद्दों के लिए भी निर्देश दिए थे। उनपर भी कार्रवाई की जा रही है। कानून व्यवस्था संबंधी एक विषय के लिए सिकंदरा पुलिस को पत्र लिखा गया है। बता दें, डीएम अरविंद एम. बंगारी ने मिशन शक्ति-5 के तहत कंपोजिट विद्यालय श्याम देवी की आठवीं की छात्रा गुलाल को शुक्रवार को एक दिन का डीएम बनाया था। गुलाल ने अरविंद एम. बंगारी की मौजूदगी में जनसुनवाई के दौरान मधु विहार फेज-2, झूलेलाल कॉलोनीवासियों की शिकायत पर अवैधरूप से चल रहे तबेले पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 15, 2025, 02:38 IST
Agra: एक दिन की डीएम बनीं गुलाल ने दिया था जो आदेश, उस पर हुई कार्रवाई; तबेला संचालकों के छूटे पसीने #CityStates #Agra #MissionShakti-5 #StudentDm #IllegalStallRemoved #AgraMunicipalCorporation #PublicHearingOrders #SikandraPolice #LawAndOrder #मिशनशक्ति-5 #छात्राडीएम #अवैधतबेलाहटाया #SubahSamachar