Ayodhya News: फर्जी जमानत लेने में बस्ती में भी हो सकती है कार्रवाई

सतीश पाठकअयोध्या। फर्जी तरीके से जमानत लेने के मामले में राजा मान सिंह गैंग के आरोपी उपदेश यादव उर्फ बंटी पर शिकंजा कसने की तैयारी है। उसके खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में बस्ती में भी कार्रवाई हो सकती है। इसके लिए अयोध्या पुलिस ने बस्ती के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से पत्राचार किया है।मूलरूप से बांदा जिले के मुजरिया थाना क्षेत्र के नैथुआ निवासी उपदेश यादव उर्फ बंटी यादव के खिलाफ पूराकलंदर थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज है। वह सपा के जिला पंचायत सदस्य राजा मान सिंह का सहयोगी बताया गया है। पिछले कई दिन से वह मान सिंह के साथ जेल में ही बंद है। बीते दिनों उसने जमानत के लिए बस्ती के कलवारी और नगर कोतवाली क्षेत्र के दो लोगों के नाम से जमानत लेने की कोशिश की थी।जमानत प्रार्थना पत्र के साथ बस्ती जिले के ग्राम पंचायत अठदमा की ग्राम प्रधान, कलवारी और नगर कोतवाली के थानाध्यक्ष के अलावा बस्ती के तहसील सदर के तहसीलदार की फर्जी सत्यापन रिपोर्ट लगाई थी। अयोध्या पुलिस द्वारा सत्यापन कराने पर इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ था। थानाध्यक्ष कलवारी गजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी उपदेश यादव के जमानतदार कलवारी क्षेत्र के गुलरिया निवासी पवन का सत्यापन उन्होंने नहीं किया है।नगर कोतवाली के थानाध्यक्ष विश्व मोहन राय ने बताया कि जमानतदार अनिल कुमार का सत्यापन उन्होंने नहीं किया है। इस पर उनके हस्ताक्षर नहीं हैं। ग्राम प्रधान आकृति शुक्ला ने भी सत्यापन से इन्कार किया। इसके आधार पर उन्होंने पूराकलंदर थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि बस्ती पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को इस फर्जीवाड़े के संबंध में कार्रवाई के लिए पत्र भेजा गया है। वहां से तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। ग्राम प्रधान की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में विवेचना की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2026, 20:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ayodhya News: फर्जी जमानत लेने में बस्ती में भी हो सकती है कार्रवाई #ActionCanAlsoBeTakenInBastiForTakingFakeBail #SubahSamachar