Meerut News: सीएचसी में मिली कमियों पर एसीएमओ नाराज दिखे

सरूरपुर सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, ड्यूटी से नदारद कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगासंवाद न्यूज एजेंसीसरूरपुर। सीएचसी में अनियमितताओं को लेकर स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद बुधवार को एसीएमओ डॉ. कांति प्रसाद ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएचसी में मिली कमियों से एसीएमओ नाराज दिखे। निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारी अपनी सीटों से नदारद मिले। अस्पताल परिसर में साफ-सफाई की स्थिति भी संतोषजनक नहीं पाई गई। निरीक्षण के दौरान एसीएमओ ने दवा वितरण कक्ष, रजिस्टरों के रखरखाव और मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की जांच की। इस दौरान कई खामियां सामने आईं। डॉ. कांति प्रसाद ने सभी कमियों को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द सभी कमियों को दूर किया जाए। मरीजों की सुविधा में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि अस्पताल जनता की सेवा के लिए है। इसलिए सभी कर्मचारी समय से ड्यूटी पर उपस्थित रहें और अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वह्न करें। उन्होंने ड्यूटी से नदारद कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा है। बता दें कि सीएचसी सरूरपुर का विवादों से पुराना नाता है। तीन दिन पहले कस्बा हर्रा निवासी साकिब चौहान ने सीएचसी में अनियमितताओं को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया था। वीडियो बनाने पर सीएचसी में एक कर्मचारी ने यूजर के साथ अभद्रता की थी। पीड़ित ने मामले की शिकायत सीएमओ से की थी। इससे पूर्व भी जसड़ निवासी युवक ने स्टाफ नर्स पर प्रसव के दौरान रिश्वत मांगने के आरोप लगाए थे। इसके लिए सीएमओ ने जांच टीम गठित की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 20:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: सीएचसी में मिली कमियों पर एसीएमओ नाराज दिखे #ACMOWasAngryOverTheDeficienciesFoundInCHC #SubahSamachar