उपलब्धि: हमीरपुर के यशोवर्धन अत्री ने राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में जीते तीन स्वर्ण पदक
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के भोरंज में हुई दो दिवसीय छठी योगासन स्टेट स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में यशोवर्धन अत्री ने तीन स्वर्ण पदक अपने नाम किए। प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों में प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग 150 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। हमीरपुर का प्रतिनिधित्व करते हुए हिम अकादमी विकासनगर के छात्र यशोवर्धन अत्री ने तीन अलग-अलग श्रेणियों में भाग लेकर नाम चमकाया। 11वीं कक्षा के छात्र यशोवर्धन अत्री ने पिछले खेल वर्ष भी जिले से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पदक जीतकर नाम रोशन किया था।16 वर्षीय यशोवर्धन ने जनवरी 2025 में सिंगापुर में हुई दसवीं एशियन योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में भारतीय दल का प्रतिनिधित्व करते हुए 14 से 17 आयु वर्ग में कांस्य पदक जीता।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 22, 2025, 12:05 IST
उपलब्धि: हमीरपुर के यशोवर्धन अत्री ने राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में जीते तीन स्वर्ण पदक #CityStates #Hamirpur(himachal) #HimachalPradesh #Shimla #HimachalNews #SubahSamachar