Una News: ताया की पीटकर हत्या कर चुका आरोपी फिर हमलावर, भाभी पर डंडे से बार

भाग कर बचाई जान, एसपी को सूचित करने के बाद डीएसपी अजय ने खुद संभाली स्थिति युवक का पिता बोला, मेरा बेटा बार-बार कर कर रहा हमला, गिरफ्तार करोसंवाद न्यूज एजेंसीथानाकलां (ऊना)। ऊना जिले के थाना बंगाणा के तहत थानाकलां पंचायत के गांव मंझेड में ताया की पीटकर हत्या कर चुका नशेड़ी नाबालिग ने हिंसक रूप धारण कर लिया। आरोपी युवक शशि पाल ने इस बार अपनी भाभी पूजा पर डंडे से हमला बोल दिया। अचानक हुए इस हमले से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार को जब पूजा घर पर अकेली थी, तभी आरोपी ने उस पर डंडे से हमला कर दिया। किसी तरह वह आरोपी के चंगुल से छूटकर बाहर निकली और तुरंत अपने पति कृष्ण कुमार को फोन पर सूचना दी। कृष्ण कुमार मौके पर पहुंचे और पत्नी को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों को बुलाया। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी रोहित चौधरी पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे और आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले जाने लगे। इसी दौरान मृतक गुरदेव सिंह (जो आरोपी के ताया थे) के परिजनों और ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया। गुस्साए लोगों ने आरोपी को पुलिस टीम से छुड़ा लिया और पुलिस पर आरोप लगाया कि हर बार नाबालिग होने का बहाना बनाकर आरोपी को छोड़ दिया जाता है, जिसके चलते वह बार-बार हमला कर रहा है। गांव में स्थिति तनावपूर्ण होते देख थाना प्रभारी ने तुरंत एसपी ऊना को सूचना दी। एसपी के निर्देश पर डीएसपी अजय ठाकुर पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया। डीएसपी ने आरोपी के माता-पिता को बुलाया, जो कुछ समय से घर से बाहर रह रहे थे। मौके पर पहुंचे आरोपी के पिता ने पुलिस के सामने साफ कहा कि -मेरा बेटा लगातार हमले कर रहा है, आप उसे गिरफ्तार कर सकते हैं।इसके बाद पुलिस ने आरोपी के पिता का बयान दर्ज करने के लिए अदालत में पेश किया और आरोपी का मेडिकल करवाया। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक नशे की लत का शिकार है और नशे की हालत में अक्सर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता है। ग्रामीणों का कहना है कि नाबालिग होने का लाभ उठाकर आरोपी बार-बार छूट जाता है, जिससे वह और अधिक दुस्साहसी होता जा रहा है। वहीं मृतक गुरदेव सिंह का परिवार पहले से ही गहरे सदमे में है और अब लगातार हो रहे हमलों से भयभीत है। कुछ माह पहले भी आरोपी ने अपने ताया गुरदेव सिंह पर डंडे से हमला किया था, जिसमें उनकी गंभीर हालत के चलते पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गई थी। अब ताजा घटना के बाद गांव में भारी तनाव का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि मृतक परिवार को न्याय मिल सके और भविष्य में कोई भी नाबालिग कानून का दुरुपयोग न कर सके। थाना प्रभारी रोहित चौधरी ने बताया कि आरोपी को पहले बेल मिल चुकी थी। अब उसकी जमानत रद्द करवाने के लिए अदालत में अर्जी दायर की जा रही है। पुलिस ने इस बार आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 04, 2025, 20:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: ताया की पीटकर हत्या कर चुका आरोपी फिर हमलावर, भाभी पर डंडे से बार #AccusedWhoBeatUpTayaAndKilledHerAgainAttacked #BhabhiWithStick #SubahSamachar