Shahjahanpur News: पुलिस की दबिश के दौरान छत से गिरकर आरोपी के पिता की मौत, धक्का देने का आरोप

शाहजहांपुर के तिलहर थाना क्षेत्र के गांव मौजमपुर निवासी सत्यभान (50 वर्ष) की छत से गिरने से मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने पुलिस पर धक्का देने का आरोप लगाया है। पुलिस मंगलवार की रात हत्या की कोशिश के आरोपी की तलाश में उनके घर दबिश देने गई थी। सत्यभान के पुत्र अभिषेक के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है। मामले में वह वांछित चल रहा था। पुलिस ने उसकी तलाश में मंगलवार देर रात दबिश दी। इसी दौरान अभिषेक के पिता सत्यभान पुलिस के छत से गिर गए। वह घायल हो गए। परिजन उन्हें लेकर सीएचसी पहुंचे। जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर बताकर राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक के परिजन ने हत्या का आरोप लगाया है। मृतक के बेटे का आरोप है कि पुलिसकर्मी छत पर पहुंचे और पिता को पीटा। इसके बाद धक्का दे दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 12:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: पुलिस की दबिश के दौरान छत से गिरकर आरोपी के पिता की मौत, धक्का देने का आरोप #CityStates #Shahjahanpur #PoliceRaid #Crime #Police #SubahSamachar