Noida News: शराब की दुकान में चोरी के आरोपी पकड़े गए
डोईवाला। नुन्नावाला स्थित देसी शराब की दुकान में चोरी के आरोपी दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से नकदी और देसी शराब बरामद की है। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप राणा ने बताया कि नुन्नावाला स्थित देसी शराब की दुकान में बीते सात नवंबर की रात को अज्ञात चोरों ने रोशनदान तोड़कर अंदर रखी 15 हजार की नकदी और दो पेटी शराब चोरी की थी। शुक्रवार देर रात ही चोरी के दो आरोपियों को शहीद द्वार जौलीग्रांट से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मनीष रावत और राजू दोनों निवासी केशवपुरी डोईवाला के रूप में हुई है। आरोपी राजू पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। आरोपी नशा करने के आदी है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 20:33 IST
Noida News: शराब की दुकान में चोरी के आरोपी पकड़े गए #AccusedOfTheftInLiquorShopCaught #SubahSamachar
