Etah News: किशोरी को झाड़ियों में ले जाकर अश्लील हरकतें करने का आरोप

एटा। थाना मलावन क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने लक्कू निवासी सौंहार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि 3 मई को शाम के लगभग 6 बजे लक्कू नाबालिग बेटी को शौच से लौटते समय खींचकर झाड़ियों में ले गया और छेड़छाड़ करते हुए अश्लील हरकतें कीं। विरोध पर छोटे भाई को पीटते हुए जान से मारने की धमकी दी।पीड़ित महिला ने बताया कि 3 मई की शाम को लगभग 6 बजे नाबालिग बेटी खेत की ओर से शौच क्रिया करके घर लौट रही थी। तभी रास्ते में लक्कू ने उसको रोक लिया और खींचकर झाड़ियों के पीछे ले गया। बेटी की चीख सुनकर पीछे आ रहा बेटा बचाने पहुंचा तो आरोपी ने जातिसूचक गालियां देते हुए उसे पीटा और जान से मारने की धमकी दी। शोर सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे, तो लक्कू जान के मारने की धमकी देते हुए भाग गया। सीओ कीर्तिका सिंह ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 04, 2025, 18:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Etah News: किशोरी को झाड़ियों में ले जाकर अश्लील हरकतें करने का आरोप #EtahNews #EtahLatestNews #EtahTodayNews #EtahViralNews #EtahNewsUpdate #SubahSamachar