UP News: बरेली में धर्म परिवर्तन का आरोपी महमूद बेग गिरफ्तार, हाईकोर्ट में पेश करेंगे एसएसपी

बरेली में धर्म परिवर्तन कराने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य महमूद बेग हाईकोर्ट की सख्ती के बाद रविवार दोपहर बाद गिरफ्तार कर लिया गया। रिमांड मिलने के बाद टीम उसे लेकर प्रयागराज रवाना हो गई। वहां सोमवार को एसएसपी आरोपी महमूद को उच्च न्यायालय की खंडपीठ के समक्ष पेश करेंगे। इसके लिए अनुमति भी मिल गई है। गांव रहपुरा चौधरी निवासी महमूद बेग के खिलाफ 26 अगस्त को भुता थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने खुलासा किया था कि फैजनगर के मदरसे में नेत्रहीन प्रवक्ता प्रभात का धर्मांतरण व खतना कराने की तैयारी थी। सरगना अब्दुल मजीद समेत चार लोगों को जेल भेजा गया था। महमूद बेग फरार था। उसका बेटा मुसब्बिर व पत्नी परवीन पुलिस पर महमूद को 20 अगस्त से अवैध हिरासत में रखने का आरोप लगा रहे थे। उनकी अर्जी पर हाईकोर्ट ने एसएसपी को आदेश दिया था कि आठ सितंबर को महमूद को पेश करें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 07:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP News: बरेली में धर्म परिवर्तन का आरोपी महमूद बेग गिरफ्तार, हाईकोर्ट में पेश करेंगे एसएसपी #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #ReligiousConversion #Police #HighCourt #Crime #SubahSamachar