Firozabad News: बड़े भाई की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

शराब पीने से रोकने पर हुए विवाद के बाद छोटे ने बड़े भाई पर हंसिया से किया था वार संवाद न्यूज एजेंसी टूंडला। शहर से सटे गांव चुल्हावली में शुक्रवार को शराब पीने को लेकर हुए दो भाइयों के विवाद में छोटे ने बड़े भाई को हंसिया प्रहार कर घायल कर दिया था। आपस में झगड़ा हो गया था जिसके बाद छोटे भाई ने बया था। आगरा में उपचार के दौरान घायल भाई की मौत हो गई थी। शनिवार देररात शव का अंतिम संस्कार होने के बाद बड़े भाई की पत्नी ने देवर के विरुद्ध केस दर्ज कराया। पुलिस ने भाई की हत्या के मामले में रविवार को छोटे भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना क्षेत्र के गांव चुल्हावली निवासी 30 वर्षीय धीरज और 26 वर्षीय धर्म प्रकाश दोनों सगे भाई थे। इन भाइयों की शादी भी सगी बहनों से हुई थी। परिजनों के मुताबिक छोटा भाई धर्म प्रकाश शराब पीने का आदी था, जिसका बड़ा भाई विरोध करता था। शुक्रवार शाम सात बजे शराब पीने से मना करने पर दोनों भाइयों के बीच विवाद हो गया था। इस बीच नशे में धुत छोटे भाई ने धीरज पर हंसिया से हमला कर दिया था, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई थी। आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान धीरज की शनिवार को मौत हो गई थी। देररात शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचा था तथा अंतिम संस्कार किया गया था। थाना प्रभारी अंजीश कुमार सिंह ने बताया कि पत्नी नगीना देवी ने देवर धर्मप्रकाश के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 19:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad News: बड़े भाई की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल #AccusedOfMurderingElderBrotherArrested #SentToJail #SubahSamachar