Deoria News: सपा नेता के चालक को थाने में बैठाने का आरोप

सपा नेता के चालक को थाने में बैठाने का आरोपलार। सपा नेता के चालक की चौकी के एक सिपाही से नोकझोंक हो गई। वाहन को साइड में खड़ी करने की बात पर शनिवार को दोनों में तकरार हुई। आरोप है कि सिपाही, चालक को थाने लेकर चला गया। इसकी जानकारी होते ही प्रचार के लिए निकले कई सपा नेता चौकी पहुंचे और चालक को छोड़ने की मांग करने लगे। नेताओं के तेवर देख बैकफुट पर आई पुलिस ने चालक को छोड़ दिया। सपा के राष्ट्रीय सचिव ओपी यादव शनिवार को स्नातक चुनाव के सिलसिले में हुई बैठक में लार नगर के सपा नेता साहू ध्रुव कुमार गुप्ता के घर पहुंचे थे। उनकी गाड़ी सड़क के किनारे खड़ी थी। तभी नगर चौकी पर तैनात सिपाही पहुंचा और गाड़ी को हटाने की बात कही। चालक ने कहा कि आगे खड़ी गाड़ियों के हटते ही हटा देता हूं। इस पर दोनों के बीच नोकझोंक हो गई। आरोप है कि इससे नाराज सिपाही, चालक को लेकर थाना चला गया। उधर बैठक के बाद निकले राष्ट्रीय सचिव ने चालक को कॉल किया तो उसने थाने में बैठाए जाने की बात बताई। इससे नाराज कई सपा नेता नगर के कस्बा चौकी पहुंच सिपाही पर चालक से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग करने लगे। मामला बढ़ते देख पुलिस कर्मियों ने चालक को छोड़ दिया। उधर जानकारी पर पहुंचे उप निरीक्षक विनोद यादव ने नेताओं को समझाकर शांत कराया। उप निरीक्षक विनोद यादव ने बताया कि चौकी पहुंचकर सपा नेताओं ने चालक को थाने में बैठाने पर विरोध जता रहे थे। नेताओं को समझाकर शांत करा दिया गया है। चालक को भी छोड़ दिया गया है

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Deoria News: सपा नेता के चालक को थाने में बैठाने का आरोप #AccusedOfMakingSPLeader'sDriverSitInThePoliceStation #SubahSamachar