UP: हनीट्रैप व संपत्ति हड़पने की साजिश का आरोप, कोर्ट के आदेश पर पांच के खिलाफ FIR; जानें पूरा मामला
UP Crime: आजमगढ़ जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के हरखपुराखास (वेलडाड़) निवासी कुंवर सत्येंद्र सिंह ने कोर्ट में एक परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें हनीट्रैप में फंसाकर धन-संपत्ति हड़पने की साजिश रची गई। कोर्ट के आदेश पर जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया है। सत्येंद्र के अनुसार जय प्रकाश सिंह, उनकी पत्नी इंदू सिंह और बेटी रागिनी सिंह ने मिलकर पहले उन्हें परिवार से भड़काया और भाइयों के खिलाफ बंटवारे का मुकदमा कराया। इसके बाद शिक्षा विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर वर्ष 2011 में लाखों रुपये वसूले गए। रागिनी से शादी न करने पर उन्हें दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी दी गई और दबाव में मंदिर में गुप्त विवाह कराया गया। उनका कहना है कि विवाह के बाद भी ससुराल पक्ष लगातार उन पर संपत्ति अपने नाम करने का दबाव बनाता रहा। तलाक का वाद दायर होने के बाद 2022 में रागिनी द्वारा फोन पर जान से मारने की धमकी देने तथा जहर देने की बात स्वीकार करने का दावा भी सत्येंद्र ने किया। उनका कहना है कि शिकायतों के बावजूद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की और 30 जून 2024 को रागिनी एवं उसके परिवार की ओर से एक युवती के माध्यम से उन पर दुष्कर्म की झूठी प्राथमिकी दर्ज कराई गई। गिरफ्तारी के बाद थाने में भी संपत्ति हस्तांतरित करने का दबाव डाला गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 21:55 IST
UP: हनीट्रैप व संपत्ति हड़पने की साजिश का आरोप, कोर्ट के आदेश पर पांच के खिलाफ FIR; जानें पूरा मामला #CityStates #Azamgarh #Varanasi #HoneyTrapping #AzamgarhPolice #AzamgarhNews #SubahSamachar
