Gorakhpur News: फर्जी वसीयत तैयार कर मकान हड़पने का आरोपी गिरफ्तार, दर्ज हैं दस मुकदमे

फर्जी वसीयत बनाकर महिला के कीमती मकान को हड़पने के आरोपी सुनील चौधरी को कैंट पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शातिर बदमाश है और एक जमीन कब्जा करने के लिए बुजुर्ग महिला पर बुलडोजर चढ़ाने की भी कोशिश की थी। पुलिस ने बुधवार को आरोपी को सुबा बाजार के पास से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया। आरोपी सुनील चौधरी खोराबार का निवासी है। प्रभारी निरीक्षक कैंट शशिभूषण राय ने बताया कि आरोपी सुनील चौधरी उर्फ सुनील सिंह शातिर अपराधी है। वह विवादित जमीन के फर्जी कागजात तैयार कर खरीद-फरोख्त करता है। आरोपी ने वर्ष 2004 में सरिता चौधरी की महादेव झारखंडी स्थित जमीन व मकान का फर्जी वसीयत तैयार कर अपने नाम दाखिल खारिज करा लिया। एतराज होने पर तत्कालीन तहसीलदार शशिभूषण सिंह ने उक्त खारिज दाखिल के आदेश को रद्द कर दिया । इसी बीच सुनील चौधरी ने उक्त जमीन का अपनी पत्नी के नाम विक्रय कर दिया और फिर सुनील ने उक्त जमीन को पत्नी से संतोष चंद को बेच दिया। लेकिन, वसीयत बाद में रद्द हो गई और वह जमीन व मकान असली मालिक सरिता चौधरी के नाम हो गई। सभी रजिस्ट्री को शून्य मान लिया गया। पुलिस ने सरिता चौधरी की तहरीर पर 2022 में केस दर्ज किया था। जिसके बाद बुधवार को सुबाबाजार से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर दस मुकदमे पहले से दर्ज हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2022, 10:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gorakhpur News: फर्जी वसीयत तैयार कर मकान हड़पने का आरोपी गिरफ्तार, दर्ज हैं दस मुकदमे #CityStates #Gorakhpur #AccusedOfGrabbing #GrabbingHouse #PreparingFake #गोरखपुरताजासमाचार #गोरखपुरसमाचार #LatestNewsUpdate #LatestNews #CrimeNews #GorakhpurPolice #GorakhpurNews #SubahSamachar