Palwal News: पुलिस पर जानलेवा हमले का आरोपी नौ साल बाद गिरफ्तार
हथीन। गांव कोट में नौ वर्ष पहले पुलिस पार्टी पर हुए जानलेवा हमले के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया है। गिरफ्तार आरोपी दिलशाद उर्फ गुल्लड़ निवासी कोट से पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार 19 दिसंबर 2016 को बहीन थाना के तत्कालीन प्रभारी आंनद कुमार को सूचना मिली थी कि गांव कोट में प्रतिबंधित पशु का वध किया जा रहा है। इस आधार पर थाना प्रभारी ने काला कुरेशी के घर पर छापा मारा था लेकिन आरोपी हमला कर भागने में कामयाब हो गया था। छापे के दौरान आरोपियों ने अवैध हथियारों से जान से मारने की नीयत से पुलिस पार्टी पर गोलीबारी की। आरोपियों ने छतों से भी पथराव किया। थाना प्रभारी आंनद कुमार को कमर व सिर में चोटें और साथी कर्मचारियों को चोट लगीं। इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ पुलिस पार्टी पर जान लेवा हमला करने, गोलाबारा करने एवं पथराव करने का केस दर्ज किया गया था। मामले में दिलशाद उर्फ गुल्लड़ नौ वर्षों से फरार चल रहा था। मामले में पुलिस ने इरशाद, नूरदीन, रहीश, काला उर्फ शकील, बॉलर उर्फ अंसार, इस्लाम, साबिर, रमजान, गफरु, ताहिर, जबिद को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। दिलशाद 12वां गिरफ्तार आरोपी है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 19:42 IST
Palwal News: पुलिस पर जानलेवा हमले का आरोपी नौ साल बाद गिरफ्तार #AccusedOfFatalAttackOnPoliceArrestedAfterNineYears #SubahSamachar
