Noida News: फ्लैट देने के बहाने 38 लाख रुपये हड़पने का आरोप, कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज
माई सिटी रिपोर्टर नोएडा। सेक्टर-168 निवासी व्यक्ति ने दंपती पर फ्लैट देने के नाम पर 38 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। रकम लेकर फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं की गई। मामले में कोर्ट के आदेश पर कोतवाली एक्सप्रेसवे पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। शिकायतकर्ता अनिल गर्ग ने बताया कि उनके पिता राजेंद्र प्रसाद गर्ग ने 2023 में सेक्टर-168 स्थित द गोल्डन पाम सोसाइटी में प्रॉपर्टी डीलर के माध्यम से देवेंद्र कुमार और उसकी पत्नी रीना देवी से संपर्क किया था। दंपती ने अपना फ्लैट 49.50 लाख रुपये में बेचने की बात कही थी। पीड़ित ने 38.50 लाख रुपये पहले ही दंपति को दे दिए थे। बाकी 11 लाख 50 हजार रुपये रजिस्ट्री के दौरान देने थे।आरोप है कि दोनों ने कई महीने तक रजिस्ट्री नहीं की। इसी दौरान 2024 अप्रैल में पीड़ित के पिता राजेंद्र प्रसाद गर्ग की मौत हो गई। इसके बाद पीड़ित की मां राज रानी गर्ग ने देवेंद्र व रीना से संपर्क किया और फ्लैट रजिस्ट्री कराने के लिए कहा। आरोप है कि आरोपियों ने फ्लैट देने से इन्कार कर दिया। दबाव डालने पर दंपती ने परिवार के साथ गालीगलौज की और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस से लेकर सीएम पोर्टल तक पर शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। तब उन्होंने कोर्ट में अर्जी लगाई। कोतवाली एक्सप्रेसवे के प्रभारी विपिन कुमार का कहना है कि मामले में मुकदमा पंजीकृत है। मामले की जांच की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 19:46 IST
Noida News: फ्लैट देने के बहाने 38 लाख रुपये हड़पने का आरोप, कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज #AccusedOfEmbezzlingRs38LakhOnThePretextOfGivingAFlat #ReportFiledOnCourtOrder #SubahSamachar
