Meerut News: दुकान किराये पर दिलाने के नाम पर 10 लाख हड़पने का आरोप

लालकुर्ती के घोसीपुरा निवासी एक महिला ने दरगाह के मुतवल्ली पर दुकान दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपये से अधिक की ठगी करने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि उसे न तो दुकान मिली और न ही पैसा वापस किया जा रहा है। आरोप है कि उसे फर्जी किराये की रसीद दी गई जबकि जिस दुकान का वादा किया गया था वहां पहले से ही एक किरायेदार पिछले कई दशकों से काबिज है।फरहाना ने बताया कि उसके वह पति के साथ गैस चूल्हा रिपयेरिंग करने का काम लंबे समय से कर रही है। आरोप है कि दरगाह हजरत कल्लन सैय्यद साहब शहीद वक्फ के सेकेट्री कमर रशीद खान ने एक दुकान नंबर 12, एक हजार रुपये मासिक किराए पर देने का झांसा दिया। इसके एवज में उससे 10,10,052 रुपये लिए गए। यह राशि तीन बार में महिला के पति, पत्नी और बेटे के खातों में वसूली गई। 20 जनवरी 25 की दी गई रसीद भी फर्जी बताई जा रही है। महिला के मुताबिक जिस दुकान को देने की बात कही गई वह असलम सिद्दीकी नामक व्यक्ति को कई दशक पहले से किराए पर दी हुई है। फरहाना के अनुसार कब्जा दिलाने का प्रयास करने पर उसे इंतजार करने को कहा गया। पैसा वापस न मिलने पर उसने एसएसपी से शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2026, 03:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: दुकान किराये पर दिलाने के नाम पर 10 लाख हड़पने का आरोप #AccusedOfEmbezzlingRs10LakhInTheNameOfRentingAShop #SubahSamachar