Meerut News: बीएससी नर्सिंग में दाखिले के नाम पर छह लाख की ठगी का आरोप

रुपये देने के बाद भी नहीं मिला प्रवेश, मांगने पर धमकी दीसंवाद न्यूज एजेंसीसरधना। बीएससी नर्सिंग में प्रवेश दिलाने का झांसा देकर छह लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। बिजनौर जिले के थाना स्योहारा क्षेत्र के गांव माहुपुरा निवासी दीपक ने इस संबंध में सरधना थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि मेरठ की एक यूनिवर्सिटी में दाखिला दिलाने का भरोसा दिलाकर उससे करीब छह लाख रुपये ले लिए गए, लेकिन न तो प्रवेश कराया गया और न ही रकम वापस की गई। शिकायतकर्ता के अनुसार बीएससी नर्सिंग में एडमिशन कराने के लिए उसने कुछ लोगों से संपर्क किया था। आरोप है कि संबंधित लोगों ने यूनिवर्सिटी में पक्का दाखिला कराने का दावा किया और इसके बदले उससे बड़ी रकम वसूल ली। समय बीतने के बाद भी जब प्रवेश की कोई प्रक्रिया पूरी नहीं हुई, तो उसे ठगी का अहसास हुआ। पीड़ित ने बताया कि जब वह पैसे वापस मांगने पहुंचा, तो उसे जानकारी दी गई कि जिस व्यक्ति के माध्यम से सौदा तय हुआ था, उसकी मृत्यु हो चुकी है। इसके बाद उसे उत्तराखंड के रुड़की स्थित एक अन्य संस्थान में भेजा गया, लेकिन वहां भी न तो प्रवेश मिला और न ही जमा की गई राशि लौटाई गई। दीपक का आरोप है कि लगातार पैसे की मांग करने पर उसे जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। उसने बताया कि रकम जुटाने के लिए उसे अपनी जमीन तक बेचनी पड़ी। इस संबंध में सीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर मिली है। इसकी जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2026, 20:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: बीएससी नर्सिंग में दाखिले के नाम पर छह लाख की ठगी का आरोप #AccusedOfCheatingRs6LakhInTheNameOfAdmissionInB.ScNursing #SubahSamachar