UP Crime: पुलिसकर्मी की पत्नी और साले को नशीला पदार्थ सुंघाकर की थी लूट, ऐसे हुई पहचान; जेल भेजे गए आरोपी

जहरखुरानी के आरोपियों आसिफ और जीशान ने पिछले माह प्रयागराज के डायल-112 में तैनात पुलिसकर्मी ओमप्रकाश यादव की पत्नी लालमुनी और साले को नशीला पदार्थ सुंघाकर आभूषण समेत अन्य सामान लूटा था। छठ पूजा के दौरान ऑटो सवार आरोपियों ने अचेतावस्था में सिगरा थाना क्षेत्र के इंग्लिशिया लाइन तिराहे के पास उतारकर भाग निकले थे। सिटी कमांड सेंटर समेत अन्य सीसी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान हुई। शनिवार की रात मुठभेड़ में गिरफ्तार आसिफ और जीशान को कोर्ट ने जेल भेज दिया। दोनों आरोपियों पर बिजनौर समेत अन्य जिलों में आठ से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। रविवार को पुलिस एसीपी चेतगंज डॉ. ईशान सोनी ने बताया कि बिजनौर हिमपुरा दीपा थाना क्षेत्र रेहरा निवासी आसिफ और बिजनौर के रायपुर थाना क्षेत्र के हरीसिंह का भोगला निवासी मो. जीशान को सिगरा पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। आसिफ के खिलाफ 10 मुकदमे और जीशान के खिलाफ सात मुकदमे दर्ज हैं। इसे भी पढ़ें;दालमंडी चौड़ीकरण योजना: विरोध के बाद भी शुरू हुई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई, अब तक तीन मकान गिराए सैदपुर के देवकली मलिकशाहपुर निवासी लालमुनी यादव ने 21 अक्तूबर को सिगरा थाने में केस दर्ज कराया था। लालमुनी ने पुलिस को बताया कि छठ पूजा के लिए अपने भाई के साथ बनारस स्टेशन पहुंचीं और मायके जौनपुर स्थित चंदवक थाना क्षेत्र के बीरीबारी जाने के लिए ऑटो बुक किया। ऑटो चालक ने कुछ नशीला पदार्थ सुंघाया और आभूषण समेत अन्य सामान लेकर भाग निकला।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 08:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP Crime: पुलिसकर्मी की पत्नी और साले को नशीला पदार्थ सुंघाकर की थी लूट, ऐसे हुई पहचान; जेल भेजे गए आरोपी #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #VaranasiCrimeNews #VaranasiPolice #SubahSamachar