Delhi Crime: पिता से हुए झगड़े का बदला लेने के लिए की दो वर्षीय बच्चे की हत्या, 40 साल का शाका गिरफ्तार

उत्तर पूर्वी जिला के खजूरी खास इलाके में दो साल के बच्चे को अगवा कर उसकी हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में 40 साल के शाका को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपना गुनाह कबूल लिया है। उसने खुलासा किया है कि बच्चे के पिता से हुए झगड़ा का बदला लेने के लिए वारदात को अंजाम दिया। जिला पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि 3 अक्तूबर को एक दंपती ने खजूरी खास थाने में अपने दो साल के बेटे के लापता होने की शिकायत दी थी। उन्होंने बताया कि बच्चा खजूरी चौक के पास से गायब हुआ है। पुलिस ने शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया। बच्चे की तलाश के लिए कई टीम गठित की गईं। अगले दिन खजूरी खास के सीआरपीएफ कैंप की चहारदीवारी के पास बच्चे का शव बरामद हुआ। क्राइम और फोरेंसिक टीम ने वहां से सबूत हासिल किए। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया। सीसीटीवी कैमरे की जांच के बाद एक संदिग्ध दिखा। संदिग्ध को पकड़ने के लिए पुलिस ने पहले दिल्ली और आसपास के इलाकों में संभावित ठिकानों पर कई छापे मारे। रविवार को पुलिस ने संदिग्ध शाका को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी आस पास के इलाके में रहता था और इधर उधर घूमता था। जांच में पता चला कि उसपर चोरी का एक मामला दर्ज है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। ई-रिक्शा चालक की गला घोंटकर हत्या भलस्वा डेयरी इलाके में धमकाने से परेशान कुछ लड़कों ने ई-रिक्शा चालक की गला घोंटकर हत्या कर दी। मृतक की शिनाख्त करण के रूप में हुई है। हमलावरों ने हत्या के बाद युवक पर बेरहमी से पत्थर से हमला कर उसका सिर कुचल दिया। पुलिस ने मृतक के दोस्त के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने वारदात में शामिल तीन नाबालिग समेत पांच आरोपियों को पकड़ लिया है। डीसीपी हरेश्वर वी. स्वामी के अनुसार आठ नवंबर को करण को झगड़े में घायल हालत में अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। करण के दोस्त के अनुसार कुछ लड़के उसे ई-रिक्शा से जबरन अपने साथ ले गए थे। बाद में वह पाइपलाइन के पास गंभीर रूप से घायल मिला। पुलिस टीम ने जांच कर आरोपियों की पहचान की और दबिश देकर उन्हें पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों में दो बालिग समीर और सुलेमान शामिल हैं। समीर ने बताया कि मृतक अक्सर उन्हें धमकाता था, इसी रंजिश में काम के बहाने करण को बुलाकर वारदात को अंजाम दिया गया। नाबालिग आरोपियों की उम्र 14 से 16 वर्ष के बीच है। पानी गर्म करते समय करंट लगने से युवती की मौत महिपालपुर स्थित अपने घर में पानी गर्म करते समय बिजली की रॉड से करंट लगने से मणिपुर की 23 वर्षीय युवती रिंग थूईलियू फ्लोरेंस की मौत हो गई। जिले की वसंतकुंज (साउथ) थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवा दिया था और जांच शुरू कर दी थी। दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने सोमवार को बताया कि इस घटना के संबंध में रविवार रात मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि युवती बाथरूम में बेहोश पड़ी थी और हाथ में बिजली की रॉड थी। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि महिला नहाने गई थी और पानी गर्म करने के लिए रॉड का इस्तेमाल कर रही थी। जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आई तो उसी इमारत में रहने वाली उसकी दोस्त उसे देखने गई और दरवाजा अंदर से बंद पाया। इसके बाद उसने पुलिस को फोन किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 06:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi Crime: पिता से हुए झगड़े का बदला लेने के लिए की दो वर्षीय बच्चे की हत्या, 40 साल का शाका गिरफ्तार #CityStates #DelhiNcr #DelhiCrime #DelhiPolice #DelhiLatestNewsInHindi #DelhiNewsInHindi #SubahSamachar