Haryana: जींद में डेबिट कार्ड बदलकर एटीएम से निकाले रुपये, एक आरोपी काबू

हरियाणा के जींद में एटीएम में पैसे निकलवाने आए एक व्यक्ति का कार्ड बदलकर 50 हजार रुपए निकालने के आरोपी हिसार के कनोह गांव निवासी सोनू को जींद क्राइम ब्रांच की एटीएम फ्राड सैल ने गिरफ्तार किया है। उसे अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जहां से राशि व उसके दूसरे साथी के बारे में पूछताछ की जाएगी। आरोपी की पहचान सीसीटीवी फुटेज से की गई। यह लोग गैंग बनाकर एटीएम के आसपास रहते हैं और भोले-भाले लोगों की मदद करने के बहाने पिन देखकर उसका डेबिट कार्ड बदल देते हैं। शर्मा नगर निवासी संजीत कुमार ने 13 मार्च 2022 को पुलिस में शिकायत दी थी कि उसने बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में खाता खुलवाया हुआ है। 9 मार्च दोपहर को वह रोहतक रोड स्थित एटीएम में पैसे निकालने के लिए गया था। वहां पर पहले से ही एक युवक खड़ा था। उसने कहा कि वह पैसे निकाल देगा, इसलिए एटीएम कार्ड उसे दे दो। उसने विश्वास करते हुए एटीएम कार्ड उसे दे दिया। इसी बीच एटीएम में एक व्यक्ति आया और कहा कि उसे ज्यादा जल्दी है। इसलिए उसे पहले पैसे निकालने दो। उन्होंने उसे पैसे निकालने दे दिए। फिर वह अज्ञात युवक मशीन में एटीएम कार्ड डालकर पैसे निकालने लगा तो पैसे नहीं निकले। इसके बाद वह एटीएम कार्ड वापस करके चला गया। उसके बाद वह घर आ गया। उसके कुछ ही देर बाद उसके खाते से 2 बार में 50 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले के अनट्रेस होने पर मामला क्राइम ब्रांच को दिया गया। क्राइम ब्रांच की एटीएम फ्रॉड सैल ने जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। इसके बाद आरोपी सोनू को उसके गांव से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सोनू ने बताया कि इसमें उसका एक साथी कनोह गांव निवासी मनदीप भी शामिल है। उन्होंने 25 हजार रुपये की राशि देवीलाल चौक के एटीएम और 25 हजार की राशि हिसार के एटीएम से निकाली थी। जांच अधिकारी संदीप ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। जहां से राशि व उसके दूसरे साथी के बारे में पूछताछ की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 16:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haryana: जींद में डेबिट कार्ड बदलकर एटीएम से निकाले रुपये, एक आरोपी काबू #Crime #Jind #Haryana #HaryanaNews #JindNews #CrimeNews #AtmCheated #SubahSamachar