Rajasthan: भरतपुर में टोल कर्मियों से मारपीट और फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार, हरवीर सिंह गुर्जर गैंग का है

भरतपुर की थाना गढ़ी बाजना पुलिस ने 5 दिन पहले रुदावल थाना क्षेत्र में ब्रह्मबाद टोल नाका कर्मियों के साथ मारपीट, तोड़फोड़ और फायरिंग करने के मामले में धौलपुर के नादनपुर के रहने वाले आरोपी अर्पित उर्फ ऋषिकेश गुर्जर (24 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने एक अवैध देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एमपी नंबर की एक अपाचे बाइक बरामद की है। हरवीर सिंह गुर्जर गैंग ने की थी टोल पर फायरिंग भरतपुर एसपी श्याम सिंह ने बताया कि 21 जनवरी की रात थाना रुदावल क्षेत्र के ब्रह्म बाद टोल नाका पर टोल टैक्स को लेकर हुए विवाद के बाद हरवीर सिंह गुर्जर निवासी बैसोरा और उसके साथियों ने टोल नाका कर्मियों के साथ मारपीट कर टोल नाका पर तोड़फोड़ और फायरिंग कर दी थी। जिससे एक व्यक्ति गंभीर घायल हुआ। इस संबंध में रुदावल थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही थी। गुरुवार को गश्त के दौरान गढ़ी बाजना थाने के ASI राजाराम को सूचना मिली कि हरवीर गुर्जर गैंग का एक सदस्य बसेड़ी की तरफ से आ रहा है। सूचना पर बैसोरा रोड पर नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी में बाइक पर आ रहा युवक पुलिस टीम को देख भागने लगा। जिसे मौजूद जाब्ता ने घेर कर पकड़ लिया। आर्म्स एक्ट में भी मुकदमा दर्ज एसपी ने बताया बाइक सवार अर्पित उर्फ ऋषिकेश गुर्जर की तलाशी में अवैध देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस मिले। बाइक के भी उसके पास कोई कागजात नहीं थे। इस पर आरोपी को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत अलग से मुकदमा दर्ज किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2023, 21:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan: भरतपुर में टोल कर्मियों से मारपीट और फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार, हरवीर सिंह गुर्जर गैंग का है #CityStates #Rajasthan #RajasthanNews #RajasthanLatestNews #RajasthanHindiNews #SubahSamachar