Chhattisgarh: बेमेतरा में आठ दिन बाद पकड़े गए पांच चोर, एक कॉलोनी में पांच जगहों पर की थी वारदात

बेमेतरा के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बीजाभाठ में हुए 5 चोरी के मामले में पुलिस नेगुरुवार को आरोपियों को आठदिन बाद गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के खिलाफ पीड़ित लोगों ने 6 अगस्त को कोतवाली थाना बेमेतरा में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपियों ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के सूने मकान में धावा बोला था। मकान से सोने-चांदी, चश्मा, घड़ी, इंडक्शन, पेन ड्राइव, स्मार्ट ऑच, आयरन समेत अन्य सामान की चोरी की थी। कॉलोनी में हुई चोरी के बाद शहर में हड़कंप मचा हुआ था। क्योंकि, इस कॉलोनी में ज्यादातर शासकीय कर्मचारी रहते है,जो कि विभिन्न विभाग में सेवारत है। ऐसे में पुलिस ने चोरों का पता लगाने विशेष टीम का गठन किया था। बेमेतरा एएसपी ज्योति सिंह ने बताया कि 12 अगस्त की रात्रि गस्त के दौरान संदेही बाला पंडित काले उम्र 35 निवासी थाना अंबर जिला जालना (महाराष्ट्र) को कॉलोनी में संदिग्ध हालत में घूमता मिला। इसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो चोरी का भंडाफोड़ हुआ। आरोपी बाला पंडित काले ने पुलिस को बताया कि वह अपने अन्य चार साथी चंपालाल सिसोदिया पिता रामा सिसोदिया उम्र 40, निवासी ग्राम लेंजवारा थाना बेरला जिला बेमेतरा, सियाराम सिसोदिया पिता जगमोहन सिसोदिया उम्र 27, निवासी पारधी पारा तरकोरी थाना धमधा जिला दुर्ग, अजय माल्या ऊर्फ दादू पिता शिवा माल्या उम्र 27, निवासी लाखोली, थाना आरंग जिला रायपुर व अमित माल्या ऊर्फ पतरू पिता पुनित माल्या उम्र 19, निवासी बूचीडीह थाना बेरला जिला बेमेतरा के साथ मिलकर 5 अलग-अलग चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी के सामान को जब्त किया है। इन्हें 13 अगस्त को गिरफ्तार कर आज 14 अगस्त गुरुवार को कोर्ट में न्यायिक रिमांड पर प्रस्तुत किया गया। इनके खिलाफ 331(4), 305(A),3(5) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 14, 2025, 19:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chhattisgarh: बेमेतरा में आठ दिन बाद पकड़े गए पांच चोर, एक कॉलोनी में पांच जगहों पर की थी वारदात #CityStates #Bemetara #Crime #Theft #Chhattisgarh #SubahSamachar