Balrampur News: खाद की कालाबाजारी का आरोप, किसानों का प्रदर्शन
बलरामपुर। जिले में यूरिया और डीएपी की किल्लत और कृषि विभाग की उदासीनता पर किसानों का गुस्सा बृहस्पतिवार को फूट पड़ा। भारतीय किसान यूनियन (अ) के बैनर तले जिला संगठन मंत्री राम दुलारे शुक्ल के नेतृत्व में सैकड़ों किसान कृषि भवन में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। किसानों का आरोप है कि विभागीय अफसरों की मिलीभगत से खाद की कालाबाजारी हो रही है।धरने में शामिल किसानों ने बताया कि यूरिया का सरकारी रेट 266 रुपये है, लेकिन दुकानदार 350 से 400 रुपये तक वसूल रहे हैं। सहकारी समितियों तक खाद नहीं पहुंच रही है और अगर कहीं आती भी है तो अफसरों की मिलीभगत से वह सीधे बाजार में ऊंचे दामों पर बिक जाती है। किसानों ने अधिकारियों पर फोन न उठाने का भी आरोप लगाया। किसानों ने सिरिया नाले के जलभराव से हर साल फसल बर्बादी, बरखना गांव की सड़क पर जलजमाव से आवागमन ठप और सोनपुर व सोनार गांव में बंदरों के बढ़ते आतंक जैसी स्थानीय समस्याओं को भी उठाया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा, रामेश्वर प्रसाद तिवारी, राजेंद्र प्रसाद तिवारी, प्रभुनाथ सिंह, राम मनोहर यादव, रामधीरज वर्मा, सूरज वर्मा, शम्भु प्रसाद, जीवन दास, भोला यादव व राजेश दुबे आदि किसान मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 31, 2025, 21:17 IST
Balrampur News: खाद की कालाबाजारी का आरोप, किसानों का प्रदर्शन #UpNews #BalrampurNews #SubahSamachar