Bijnor News: लेखपालों ने समस्या के समाधान की मांग की

नगीना। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ नगीना इकाई के लेखपालों ने राजस्व परिषद के आयुक्त एवं सचिव को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंप कर समस्याओं के समाधान की मांग की। शनिवार की दोपहर नगीना लेखपाल संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरव कुमार भटनागर के नेतृत्व में लेखपालों के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश के राजस्व परिषद आयुक्त एवं सचिव को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम शैलेंद्र कुमार सिंह को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि एक वर्ष से बार-बार खसरे की फार्म/ प्रारूप प्रिंट आउट की मांग किए जाने और राजस्व परिषद द्वारा 30 अगस्त को आदेश निर्गत किए जाने के बावजूद लेखपालों को प्रिंट आउट उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण खसरा फील्डिंग कार्य प्रभावित हो रहा है। खसरा फीडिंग में फसलों का विवरण अधिकारियों के दबाव में त्रुटि पूर्ण फीड किया जा चुका है। ज्ञापन के माध्यम से लेखपालों की विभिन्न समस्याओं के समाधान कि भी मांग की गई। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरव कुमार भटनागर, राजवीर सिंह, अनुज तोमर, सत्येंद्र कुमार यादव, सचिन कुमार, अरुण कंबोज, मुकेश चंद, रजनीश कुमार , प्रमोद कुमार, प्रदीप कुमार, अमित उत्तम आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2023, 23:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bijnor News: लेखपालों ने समस्या के समाधान की मांग की #AccountantsDemandedASolutionToTheProblem #SubahSamachar