सोनभद्र में एक्सीडेंट: विंध्याचल से लौट रही स्कॉर्पियो ने बाइक सवार दंपती को कुचला, पति की मौत; पत्नी गंभीर

Road Accident in Sonbhadra: सोनभद्र के विंढमगंज थाना क्षेत्र के जोरुखाड़ गांव में शुक्रवार की देर शाम स्कॉर्पियो की चपेट में आने से बाइक सवार विकास शर्मा (32) की मौत हो गई। हादसे में उसकी पत्नी पिंकी देवी (27) को भी गंभीर चोट आई है। दुद्धी सीएचसी पर प्रारंभिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। महुली निवासी विकास शर्मा अपनी पत्नी के साथ झारखंड के नगर ऊंटारी स्थित रिश्तेदारी में गया था। शुक्रवार की शाम दंपती बाइक से घर आ रहे थे। दूसरी ओर से झारखंड के डाल्टनगंज निवासी शशि और जोगेंद्र अपने दोस्तों के साथ विंध्याचल से दर्शन कर लौट रहे थे। विंढमगंज थाना क्षेत्र के जोरुखाड़ गांव में बाइक और स्कॉर्पियो में टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दंपती को गंभीर चोट आई। स्कॉर्पियो सवार ने उन्हें तत्काल दुद्धी सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में विकास शर्मा ने रास्ते में दम तोड़ दिया। इस बाबत कोतवाल मनोज सिंह ने बताया कि घायल पिंकी देवी को अस्पताल पहुंचाया गया है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 05, 2025, 20:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सोनभद्र में एक्सीडेंट: विंध्याचल से लौट रही स्कॉर्पियो ने बाइक सवार दंपती को कुचला, पति की मौत; पत्नी गंभीर #CityStates #Sonebhadra #Varanasi #SonbhadraPolice #SonbhadraNews #LatestNews #SubahSamachar