नारनौल में निजामपुर रोड पर हादसा: ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई बाइक, दो सगे भाइयों की मौत व एक गंभीर घायल

निजामपुर रोड मंगलवार देर रात सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई, वही एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवा दिया और घायल का प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार नीमकाथाना क्षेत्र के गांव जमालपुर निवासी दो सगे भाई मनोज कुमार व निरंजन ओर उनका साथी दीपक बाइक से रात को करीब नौ बजे गांव ठाठवाड़ी में किसी समारोह में जा रहे थे। वह निजामपुर रोड पर फ्लाईओवर के पास पहुंचे तो ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गए। इस हादसे में मनोज व निरंजन की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि मृतक शहर में किसी कपड़े की दुकान पर भी कार्य करते थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 08:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




नारनौल में निजामपुर रोड पर हादसा: ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई बाइक, दो सगे भाइयों की मौत व एक गंभीर घायल #CityStates #Mahendragarh/narnaul #Haryana #SubahSamachar