Jagraon: एसयूवी और पिकअप आमने-सामने टकराए, पहलवान ढाबे के पास बने पुल पर हुआ हादसा
लुधियाना-फिरोजपुर हाईवे पर सोमवार सुबह एक एसयूवी और पिकअप वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई। यह दुर्घटना जगरांव में पहलवान ढाबे के पास बने पुल पर हुई। हादसे में दोनों वाहनों के चालकों को मामूली चोटें आई हैं। टक्कर इतनी भीषण थी कि एसयूवी के एयरबैग खुल गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना का कारण सड़क निर्माण कार्य के चलते एक लेन का बंद होना था। आरोप है कि निर्माण कर्मियों ने यातायात के लिए कोई वैकल्पिक रूट प्लान नहीं बनाया और बिना चेतावनी बोर्ड लगाए सिंगल लेन पर दो-तरफा ट्रैफिक चला दिया, जिससे यह हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, मोगा से लुधियाना जा रही एक एसयूवी की टक्कर लुधियाना से जगरांव की ओर आ रही एक पिकअप से हुई। एसयूवी के एयरबैग खुलने से उसमें सवार लोगों को गंभीर चोटें नहीं आईं। एक्सयूवी में तीन लोग सवार थे। पिकअप चालक लवप्रीत सिंह निवासी धूरकोट भी घायल हो गया, जिसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की सूचना मिलते ही बस स्टैंड चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत जाम हटवाया और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क के किनारे करवाया। मौके पर मौजूद लोगों ने आरोप लगाया कि हाईवे पर निर्माण कार्य शुरू करने से पहले एक उचित ट्रैफिक रूट प्लान बनाकर पुलिस को देना चाहिए था, ताकि यातायात को सुचारु रूप से नियंत्रित किया जा सके। स्थानीय निवासियों ने यह भी बताया कि सड़क बंद होने या सिंगल-लेन पर दोतरफा यातायात की कोई चेतावनी देने वाले बोर्ड नहीं लगाए गए थे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह हाईवे रोजाना लाखों वाहनों की आवाजाही का एक प्रमुख मार्ग है, और ऐसी लापरवाही गंभीर परिणाम दे सकती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 11:15 IST
Jagraon: एसयूवी और पिकअप आमने-सामने टकराए, पहलवान ढाबे के पास बने पुल पर हुआ हादसा #CityStates #Ludhiana #AccidentInJagraon #PehalwanDhaba #SubahSamachar
