Michigan Truck Crash: अमेरिका में भीषण हादसा, पिकअप ट्रक की दूसरे वाहन से भिड़ंत में 6 लोगों की मौत; कई घायल
अमेरिका की सड़कों पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां मिशिगन के ग्रामीण इलाके में एक पिकअप ट्रक ने स्टॉप साइन की अनदेखी कर अमिश समुदाय के सदस्यों से भरी वैन से टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। यह हादसा मंगलवार दोपहर टस्कोला काउंटी के गिलफोर्ड टाउनशिप में हुआ, जो डेट्रायट से लगभग 160 किलोमीटर उत्तर में है। बता दें कि दोनों वाहनों में कुल 13 लोग सवार थे, जिनमें से 10 लोग वैन में थे। मामले में अमेरिकी शेरिफ कार्यालय ने बताया कि कई यात्री दुर्घटना के कारण वैन और पिकअप से बाहर निकल गए। इस हादसे में अभीतकछह लोगों कीमौत की पुष्टि हुई है,जबकि अन्य घायल लोगों की हालत का पता नहीं चल सका है। ये भी पढ़ें:-UN Rejects Sudan Plan: 'समानांतर सरकार गठन की कोशिश गलत, क्षेत्रीय शांति पर खतरा', सूडान संकट पर सुरक्षा परिषद वैन में सवार थे अमिश समुदाय के लोग अंडरशेरिफ रॉबर्ट बैकस्टर ने बताया कि वैन में स्थानीय अमिश समुदाय के लोग थे और वैन में एक पेड ड्राइवर था। वे काउंटी के ही निवासी हैं, लेकिन वे कहांजा रहे थे या कहांसे आ रहे थे, इसकी जानकारी नहीं है। इस हादसे में सात लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनकी हालत अभी साफ नहीं है। ये भी पढ़ें:-Politics: नेतन्याहू बोले- राष्ट्रपति पद छोड़ें, इस्राइल ईरान की मदद करेगा; पेजेशकियान ने 'गाजा' का आईना दिखाया अमिश समुदाय के बारे में भी जानिए बता दें कि उत्तरी अमेरिका मेंरहने वाला एक ईसाई समूहअमिश समुदाय कहते है। इस समुदाय केलोग आमतौर पर घोड़े की गाड़ी से सफर करते हैं और अपनी खुद की गाड़ी या ट्रक नहीं चलाते। वे अपनी धार्मिक मान्यताओं के चलते आम समाज से दूरी बनाए रखते हैं, लेकिन गैर-अमिश ड्राइवर की गाड़ी में सफर करते हैं। उत्तर अमेरिका की अमिश आबादी का लगभग 61 प्रतिशत हिस्सा ओहायो, पेंसिलवेनिया और इंडियाना में रहता है, जबकि मिशिगन में भी उनकी अच्छी संख्या है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 03:37 IST
Michigan Truck Crash: अमेरिका में भीषण हादसा, पिकअप ट्रक की दूसरे वाहन से भिड़ंत में 6 लोगों की मौत; कई घायल #World #International #America #RoadAccidentInMichigan #PickupTruckCollision #SixPeopleDied #AmishCommunity #SubahSamachar