दून में टाइप-1 डायबिटीज से ग्रसित बच्चों को मिलेगा सुलभ उपचार : सीएमओ
- जिला चिकित्सालय में खुला जिले का पहला गुबारा क्लीनिक, इस सप्ताह विकासनगर और रायुपर में भी खुलेगासंवाद न्यूज एजेंसीदेहरादून। जिला कोरोनेशन चिकित्सालय में टाइप-1 डायबिटीज और गुबारा क्लीनिक की शुरुआत हो गई है। शुक्रवार को सीएमओ डॉ. मनोज कुमार शर्मा एवं प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. मनु जैन ने इसका उद्घाटन किया। गैर संचारी रोग कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित इस क्लीनिक में डायबिटीज टाइप-1 से ग्रसित बच्चों को स्क्रीनिंग एवं उपचार सेवाएं प्रदान की जाएंगी। सीएमओ शर्मा ने कहा कि जिले में यह पहला गुबारा क्लीनिक स्थापित किया गया है। इसके माध्यम से टाइप-1 डायबिटीज से ग्रसित बच्चों को चिकित्सालय के साथ-साथ घर पर भी उपचारात्मक सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही उप जिला चिकित्सालय विकासनगर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर में भी यह क्लीनिक शुरू किया जाएगा। जिले में ग्रसित बच्चों की सूची तैयार की गई है। सीएचओ और यूपीएचसी के माध्यम से ऐसे अन्य बच्चों की पहचान के लिए अभियान चलाया जाएगा ताकि कोई भी बच्चा इन सेवाओं से वंचित नहीं रहे। इस दौरान बाल रोग विशेषज्ञ नीतू तोमर, फिजिशियन जयंती डबराल, जिला सलाहकार अर्चना उनियाल, चिकित्सा अधिकारी डॉ. फैजिया आदि मौजूद रहीं। ----124 बच्चों को मिल रहा है लाभ फिलहाल जिले में टाइप-1 डायबिटीज से ग्रसित 124 बच्चों को लाभ दिया जा रहा है। गुबारा क्लीनिक में प्रत्येक शुक्रवार को कैंप लगाया जाएगा। कोरोनेशन चिकित्सालय में वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्योति पाठक बच्चों की जांच व उपचार करेंगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 07, 2025, 20:24 IST
दून में टाइप-1 डायबिटीज से ग्रसित बच्चों को मिलेगा सुलभ उपचार : सीएमओ #DehradunNews #DehradunLocal #DehradunHindiNews #UtrakhandNews #SubahSamachar
