Rohtak News: चंडीगढ़ व दिल्ली-सिरसा मार्ग से हटाईं एसी बसें, यात्रियों की बढ़ीं मुसीबतें

संवाद न्यूज एजेंसी रोहतक। रोहतक डिपो की एसी बसों को चंडीगढ़ और दिल्ली-सिरसा मार्ग से हटा देने से यात्री परेशान हैं। किलोमीटर तय होने के बावजूद डिपाे प्रबंधन ने लीज बसों को इन लंबे मार्गों पर लगा दिया है। इससे यात्रियों को सामान्य बसों से सफर करना पड़ रहा है।रोहतक डिपो के बेड़े में 15 एसी बसें हैं। चंडीगढ़, दिल्ली-सिरसा सहित अन्य मार्गों पर इन बसों का संचालन किया जाता था लेकिन बीते एक सप्ताह से एसी बसों को इन मार्ग से हटा दिया है। डिपो अधिकारियों का कहना है कि एसी बसों का संचालन अन्य मार्गों पर किया जा रहा है। हाल ही में वृंदावन, हल्दवानी, बालाजी व हरिद्वार आदि के लिए एसी बसों का संचालन शुरू किया है। यात्री सुरेंद्र कुमार का कहना कि डिपो की एसी बसों का चंडीगढ़ मार्ग से हटाने से परेशानी बढ़ गई है। पहले डिपो से समय पर एसी बस मिल जाती थी लेकिन सिरसा डिपो की चंडीगढ़ जाने वाली बस में सफर करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि समय अनुसार हटाई गईं एसी बसों की जगह सामान्य बसें लगा दी गई हैं।एसी बसें दूसरे राज्यों में भी निरंतर चलाई जा रही हैं। चंडीगढ़ मार्ग पर भी एक एसी बसें चल रही हैं। कुछ बसों में तकनीकी खराबी है, जिनको सुधार के लिए कर्मशाला भेजा गया है। उन्हें भी सुधार के बाद तुरंत संचालित किया जाएगा। - हंसराज, संस्थान प्रबंधक, रोडवेज।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 02:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rohtak News: चंडीगढ़ व दिल्ली-सिरसा मार्ग से हटाईं एसी बसें, यात्रियों की बढ़ीं मुसीबतें #ACBusesWereRemovedFromTheChandigarhAndDelhi-SirsaRoutes #IncreasingPassengerProblems. #SubahSamachar