AC Tips: आखिर क्यों ब्लास्ट होता है एसी? आग लगने से पहले मिलते हैं ये संकेत
AC Tips: गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है, और लोग अब इससे बचने के लिए तरह-तरह के उपाय करने लगे हैं। इसी कड़ी में बहुत से लोग एसी का उपयोग करना भी शुरू कर चुके हैं। आपने ध्यान दिया होगा कि देश के कुछ जगहों से एसी ब्लास्ट होने की खबरें आ रही हैं। इन मामलों मेंसंपत्ति कातो नुकसान हुआ ही है, साथ ही कुछ मामलों में लोगों की जान भी चली गई है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान और अधिक बढ़ने वाला है। ऐसे में बहुत लोगों के दिमाग में सवाल होगा कि आखिर एसी ब्लास्ट क्यों होता है आइए इस लेख में इसी के बारे में जानते हैं, साथ ही ये भी जानेंगे कि एसी में आग लगने से पहले क्या संकेत मिलते हैं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 19, 2025, 16:08 IST
AC Tips: आखिर क्यों ब्लास्ट होता है एसी? आग लगने से पहले मिलते हैं ये संकेत #Utility #National #AcBlastReasons #AirConditionerFireSigns #WhyAcCatchesFire #AcSafetyTipsSummer #AirConditionerMaintenanceTips #HomeSafetySummer #AcFirePrevention #SignsBeforeAcBlast #SubahSamachar