UP: ABVP कार्यकर्ताओ ने फूंका ओमप्रकाश राजभर का पुतला, सड़क पर प्रदर्शन; बोले- हम गुंडे नहीं हैं
UP Politics News: लखनऊ स्थित रामस्वरूप विश्वविद्यालय में शांतिपूर्ण आंदोलन पर बाहरी गुंडों के हमले और पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के विरोध में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किया। सोनभद्र में भी संगठन ने जोरदार विरोध जताया और मंत्री ओम प्रकाश राजभर का पुतला फूंका। विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने कहा कि मंत्री द्वारा आंदोलनरत छात्रों पर की गई टिप्पणी बेहद आपत्तिजनक है। उन्होंने छात्रों पर हुए लाठीचार्ज को सही ठहराया और एबीवीपी कार्यकर्ताओं को गुंडा तक कहा। एबीवीपी ने चेतावनी दी कि इस तरह की भाषा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आंदोलन का नेतृत्व विभाग संयोजक सौरभ सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि मंत्री ओम प्रकाश राजभर को एबीवीपी कार्यकर्ताओं से माफी मांगनी होगी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की कि ऐसी मानसिकता रखने वाले मंत्री को तुरंत मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए। प्रदर्शन के दौरान प्रांत कार्य समिति सदस्य अनमोल सोनी, जिला संयोजक ललितेश मिश्रा, प्रदेश जनजाति कार्य संयोजक मनमोहन निषाद, पूर्व जिला संयोजक सौरभ चतुर्वेदी, मृगांक दुबे, राहुल जालान, अमन सिंह, कुंवर चतुर्वेदी, विकास चौबे, मनीष पटेल, प्रिंस पटेल, आशुतोष मोदनवाल, हर्ष, केतन, सत्यम, आयुष, शशांक, देवी प्रसाद, राज सिंह और आयुष राज केशरी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 21:04 IST
UP: ABVP कार्यकर्ताओ ने फूंका ओमप्रकाश राजभर का पुतला, सड़क पर प्रदर्शन; बोले- हम गुंडे नहीं हैं #CityStates #Bhadohi #Varanasi #Abvp #Bjp #OmPrakashRajbhar #BhadohiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar