Delhi News: एबीवीपी ने हिड़मा अमर रहो के नारे पर जताई आपत्ति

वामपंथी समूह पर लगाया देशविरोधी नारे लगाने का आरोप दिल्ली पुलिस से नारे लगाने वालों की पहचान कर कार्रवाई की मांग अमर उजाला ब्यूरो नई दिल्ली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) जेएनयू ने वापमंथी विचारधारा के समूह पर इंडिया गेट के नजदीक प्रदूषण को लेकर आयोजित प्रदर्शन में माओवादी नेता माडवी हिड़मा अमर रहो के नारे लगाने पर आपत्ति जताई है। साथ ही एबीवीपी ने नारे को देशविरोधी और भड़काऊ बताया है। इस संबंध में एबीवीपी ने दिल्ली पुलिस से नारे लगाने वालों की पहचान कर उचित कार्रवाई की मांग की है। एबीवीपी के अनुसार सुरक्षा बलों द्वारा कुख्यात माओवादी नेता माडवी हिड़मा को मार गिराया जा चुका है। इस संबंध में जेएनयू परिसर में विजय जुलूस भी निकाला गया। मगर, हैरानी की बात है कि जेएनयू के वामपंथी संगठनों ने हिड़मा की मौत के विरोध में पर्चे बांटे और बयान जारी कर उसके प्रति समर्थन जताया। रविवार को इंडिया गेट के निकट प्रदूषण के खिलाफ आयोजित प्रदर्शन में जो एक पर्यावरणीय मुद्दा होना था उसी वामपंथी मानसिकता से प्रेरित कुछ समूहों ने हिड़मा अमर रहो, तुम कितने हिड़मा मरोगे, हर घर से हिड़मा निकलेगा, लाल सलाम, नक्सलवाद जिंदाबाद जैसे भड़काऊ और देशविरोधी नारे लगाए। एबीवीपी जेएनयू अध्यक्ष मयंक पंचाल ने कहा कि जिस प्रदर्शन का उद्देश्य प्रदूषण के खिलाफ आवाज उठाना था उसे वामपंथी तत्वों ने माओवादी आतंकवाद के समर्थन का मंच बना दिया। यह दिल्ली की जनता और देश के सुरक्षा बलों का अपमान है। ऐसे कृत्यों पर कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए। एबीवीपी जेएनयू मंत्री प्रवीण पीयूष ने कहा कि हिड़मा जैसों के लिए अमर रहो के नारे लगाना किसी भी लोकतांत्रिक समाज में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 15:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi News: एबीवीपी ने हिड़मा अमर रहो के नारे पर जताई आपत्ति #ABVPObjectedToTheSlogan'HidmaAmarRaho' #SubahSamachar