Amritsar News: अभिषेक के नंबर एक क्रिकेटर बनने पर परिवार को बधाइयों का तांता, पिता से मिली थी प्रेरणा
संवाद न्यूज एजेंसीअमृतसर। भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होने के बाद अमृतसर के अभिषेक शर्मा ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड को पछाड़ते हुए पहली बार आईसीसी टी-20 रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। इस उपलब्धि पर उनके परिवार को लगातार बधाइयां मिल रहीं हैं। विराट कोहली व सूर्य कुमार यादव के बाद ये उपलब्धि प्राप्त करने वाले अभिषेक तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं।दिसंबर 2016 में भारतीय अंडर 19 टीम को उन्होंने यूथ एशिया कप का खिताब दिलाया था। इस टूर्नामेंट में भी उन्होंने सबसे अधिक विकेट चटकाए थे। अभिषेक शर्मा साल 2018 में पृथ्वी शा की कप्तानी में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का भी अहम हिस्सा थे। वह पंजाब के लिए रणजी ट्राफी और विजय हजारे ट्राफी में खेल चुके हैं। इंडिया प्रीमियर लीग में उनकी शुरुआत साल 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम के साथ हुई थी। तब दिल्ली की टीम ने उन्हें 55 लाख रुपयों में खरीदा था। उन्हें रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में पदार्पण का अवसर मिला। अभिषेक शर्मा के पिता राज कुमार ने बताया कि वह खुद प्रथम श्रेणी क्रिकेटर रह चुके हैं। बचपन में उन्हें क्रिकेट के सामान के साथ देखकर अभिषेक शर्मा ने भी क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई थी। साल 2006 में सिर्फ छह साल की आयु में अभिषेक को खुद अपनी देखरेख में क्रिकेट की कोचिंग देनी शुरू कर दी थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 31, 2025, 20:56 IST
Amritsar News: अभिषेक के नंबर एक क्रिकेटर बनने पर परिवार को बधाइयों का तांता, पिता से मिली थी प्रेरणा #Abhishek'sFamilyReceivedALotOfCongratulationsWhenHeBecameTheNumberOneCricketer #HeGotInspirationFromHisFather #SubahSamachar